
बरेली: नामचीन विनायक अस्पताल पर बहुत ही गंभीर आरोप लग रहे हैं, जहां मृतक के शव को देने के लिए 96 हजार रुपए की मांग की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक के शव को 8 घंटे से अस्पताल में रोक कर रखा है। वहीं दूसरी तरफ सूबे के मुखिया सीएम योगी के सख्त आदेश है पैसे के लिए अस्पताल में ना रोका जाए कोई शव।
इसके बावजूद भी किला थाना स्थित विनायक अस्पताल प्रबंधन की सारे आदेश ताक पर रखकर सबको अस्पताल में कैद करके रखा है परिजनों द्वारा सब की मांग किए जाने पर 96 हजार रुपए की डिमांड रखी गई है। परिजनों का आरोप है 3 दिन से पैसे लेने के लिए मृतक के शव को वेंटिलेटर पर रखा हुआ था तथा शव देने के बदले पैसे की डिमांड की जा रही थी।
वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया के सामने कहा है की कोई कानून नहीं शव रोकने का, फिर भी ना ही स्वास्थ्य विभाग का कोई बड़ा अधिकारी अस्पताल पहुंचने की जहमत उठा रहा है और नाही प्रशासन, वहीं परिजन सब की आस में अस्पताल के बाहर जमे हुए हैं जहां कोई भी घटना घट सकती है अस्पताल प्रबंधन द्वारा दबंगई की घटना सामने आ रही है।
ये भी पढ़े: MP में चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुआ सपाक्स संगठन, चलाया जागरूकता अभियान