Advertisement

ठंड में नदी के ठंडे पानी में मछली मारने को मजबूर निषाद का बच्चा-सहनी

Sankalp Yatra

Sankalp Yatra

Share
Advertisement

Sankalp Yatra: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की संकल्प यात्रा जारी है। इस 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में वह गुरुवार को कटिहार पहुंचे।

Advertisement

Sankalp Yatra: ‘आरक्षण मिलता को निषाद के बच्चे बनते डॉक्टर, इंजीनियर’

यात्रा की शुरुआत कटिहार ओवर ब्रिज के पास से शुरू हुई। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि आज भी जब ठंड के दिनों में लोग रजाई में सोए रहते हैं तो निषाद का बच्चा नदी के ठंडे पानी में मछली मारने उतरता है। निषादों को आरक्षण मिल जाता तो आज निषाद के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर बनते। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज सरकार मंदिर बनाने का काम कर रही है जबकि मंदिर बनाना समाज का काम है।

Sankalp Yatra: ‘सरकार का काम अस्पताल और स्कूल बनवाना’

सरकार का काम अस्पताल, स्कूल बनाना है। उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि निषादों में आज वोट की इतनी ताकत है कि वह अगर पीएम, सीएम बना सकता है तो हटा भी सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं बस निषादों के लिए आरक्षण चाहिए, जिससे निषादों के बच्चों के चेहरे पर खुशी आ सके।

Sankalp Yatra: ‘जो हमारी सुनेगा, हम उसकी सुनेंगे’

उन्होंने कहा कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम भी सुनेंगे। जो नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि आप ही बताइए कि जब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं मिल सकता।

Sankalp Yatra: ’हमारी मांग नाजायज है तो सरकार बता दे’

उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह मांग नाजायज है तो सरकार बता दे। इस दौरान सहनी ने लोगों के हाथ में गंगाजल देकर वीआईपी का साथ देने और निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प करवाया। इसके बाद यह यात्रा बसतौल चौक समरामपुर होते हुए दुर्गा स्थान राजेंद्र ग्राम पहुंची।

 रिपोर्टः तौकीर रजा, संवाददाता, कटिहार, बिहार

 ये भी पढ़ें: बगहा पहुंचे नित्यानंद राय, भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *