Coronavirus New Variant Update: फिर डरा रहा है कोरोना, क्या फिर होगी मास्क की वापसी?

Coronavirus New Variant Update
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस(Coronavirus New Variant Update) ने अपने पैर पसारना शुरु कर दिया है। देश में रविवार को कोरोना के 335 नए मामले सामने आए। इस नए मामले के बाद से ही मरीजों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक संक्रमण से देशभर में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
फिर डरा रहा है कोरोना
बदलते हुए मौसम के साथ एक बार फिर कोरोनावायरस ने भी लोगों को डराना शुरु कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतकों में 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें 4 मौत केरल में हुई जबकि उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने कोविड संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या पर गौर किया जाए तो संख्या बढ़कर 4,44,69,779 हो गई है और स्वस्थ होने की दर 98.81 प्रतिशत है। इसी के साथ संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है।
केरल में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि
बताया जा रहा है कि बीती 8 दिसंबर से केरल में कोविड 19 के सब वेरिएंट JN.1 का मामला सामने आने की जानकारी सामने आई है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जानकारी सामने आई है कि 79 साल की महिला का 18 नवंबर को RTPCR टेस्ट सामने आया था। इसी टेस्ट में इंफ्लूएंजा जैसी बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे। हालांकि वह मरीज कोविड 19 से ठीक हो चुकी हैं।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar