Rajasthan: भरतपुर में आगरा का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, बचाव कार्य शुरु

Rajasthan: भरतपुर में आगरा का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, बचाव कार्य शुरु

Rajasthan: भरतपुर में आगरा का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, बचाव कार्य शुरु

Share

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले में शनिवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। आपको बता दें कि विमान ने उत्तर प्रदेश के आगरा से उड़ान भरी थी। ANI के हवाले से ये जानकारी मिली है कि हादसा भरतपुर के उच्छैन इलाके में हुआ है।

यहां देखें ट्वीट:

Rajasthan Helicopter Crash

आपको बता दें कि मौके पर मौजूद ग्रामीण निवासी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू की है। ख़बर लिखने तक इस बात कि पुष्टि की जा चुकी है कि ये विमान भारतीय वायुसेना का है।

हादसे के संबंध में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आलोक रंजन का बयान सामने आया है। उन्होंने ये जानकारी दी है की भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें: Incovacc Vaccine: फरवरी से दिल्ली को मिलेगी पहली नेजल वैक्सीन

साथ ही आपको बता दें कि डीसी आलोक रंजन ने कहा है कि पायलट ने खुद को बाहर निकाल लिया था। हालांकि अभी तक पायलट का पता नहीं चल पाया है। टीम उसकी तलाश कर रही है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में ये नहीं पता चल पाया है कि ये रक्षा लड़ाकू विमान है या हेलीकॉप्टर। जिसके कारण से अभी कुछ अन्य बात कहना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *