Lucknow: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिलाने पर अड़ी सपा नेता डिंपल यादव

हाल ही में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है। जिसके बाद अब उन्हें भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। आपको बता दे की यह मांग मुलायम सिंह यादव की बहु और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने लखनऊ(LUCKNOW) के एक समारोह में की।

पिता को सम्मान मिलने पर अखिलेश चुप
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को सम्मान मिलने पर अखिलेश यादव अभी तक कुछ नहीं बोले हैं।लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर इस सम्मान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुप क्यों हैं। जबकि लखनऊ(LUCKNOW) में एक कार्यक्रम के दौरान डिम्पल यादव ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है।
ये भी पढ़े :झाँसी फैक्ट्री में आग लगने से मकान में आयी दरारें
जयवीर ने कसा तंज-‘जब अखिलेश प्रधानमंत्री बनें तो मुलायम को दिला दें भारत रत्न‘
डिंपल यादव के नेताजी को भारत रतन दिलाने की मांग पर जयवीर सिंह ने तंज कसा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि-‘ डिम्पल यादव के मुताबिक मुलायम सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए। वह तो कहती हैं कि एक दिन उनके पति अखिलेश यादव सिंह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। तो जब वे पीएम बनेंगे, उन्हीं से मुलायम सिंह को भारत रत्न दिलवा दें।
पद्म विभूषण देकर नेता जी का उपहास उड़ाया है !
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारत सरकार ने नेताजी को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान का उपहास उड़ाया है। यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था। हालांकि शिवपाल यादव इस पर तीखी प्रतिक्रिया से बचे हैं लेकिन उन्होंने भी इस पर डिंपल का समर्थन किया।
अलाया हादसे को लेकर केंद्र पर भड़के अखिलेश
अलाया हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सपा अध्यक्ष का कहना है सरकार से बड़े स्तर पर लापरवाही हुई है। हादसे के बाद ठीक प्रकार से बचाव कार्य भी नहीं हुआ आपको बता दे कि दो दिन पहले ही लखनऊ के वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट के हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर और उनकी माँ का निधन हो गया था। जिसके चलते अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंचे।