UP Cabinet Meeting 2023: यूपी की कैबिनेट मीटिंग आज, मंत्रियो को बांटी जाएगी जिम्मेदारी

yogiiii jii
Cabinet Meeting: 36 बड़े एजेंडो को लेकर की जाएगी इस मीटिंग में बात जिनमे कई खंडो से जुड़े होंगे कुछ अलग अलग मुद्दे दूसरी और इन्वेस्टर्स समिट को सौंपी जाएगी जिम्मेवारी।
किस किस एजेंडों पर करेंगे चर्चा योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शाम 4.30 बजे अपने निकेत पर कैबिनेट मीटिंग रखी है जैसा की बताया जारा है 36 मुद्दों पर बात चित की जाएगी उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा सेक्शन , कारागार सेक्शन से जुड़े मुद्दे होंगे ।साथ ही ये भी बताया जा रहा है गृह विभाग, स्वास्थ्य सेक्शन , मत्स्य सेक्शन , ऊर्जा सेक्शन से जुड़े निर्णय भी लिए जाएंग। इसके अतिरिक्त प्राइवेट स्कूलों से जुड़े सुझाव भी आएंगे। साथ ही इस मीटिंग में ग्लोबल इन्वेस्टर्स साथ को लेकर मंत्रियों को जिम्मेदारियां बांटी दी जाएंग।
ये भी पढ़े: Rajasthan: भरतपुर में आगरा का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, बचाव कार्य शुरु
10 से 12 मंत्रियों को खास जिम्मेदारी दी जाएगी
ये बता दें की होने वाली बैठक स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री बुलाए गए है। सुचना के अलावा कुछ अलग मुद्दों पे भी होगी बात-चित जैसे की निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ योजना बनाई जाएगी और बैठक में कुछ अलग सेक्शंस को लेकर नए नए फैसले भी लेंगे।