Advertisement

Punjab: तस्करों को धरदबोचने के लिए जाल तैयार, सीमावर्ती एरिया में लगेंगे कैमरे

Punjab: तस्करों को धरदबोचने के लिए जाल तैयार, सीमावर्ती एरिया में लगेंगे कैमरे

Punjab: तस्करों को धरदबोचने के लिए जाल तैयार, सीमावर्ती एरिया में लगेंगे कैमरे

Share
Advertisement

सरहदी एरिया में सीमा पार से होने वाली नशा और हथियार तस्करी को जब्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां ने एक नया चक्रव्यूह रचा है। इसके द्वारा जहां सीसीटीवी कैमरे हर समय तस्करों व ड्रोन की गतिविधियों पर नजर रखेंगे वहीं, सीमावर्ती एरिया के जिन रास्तों को तस्कर ढाल बनाते रहे हैं, अब वहां भी पुलिस उनका मुकाबला करेगी। 

Advertisement

इसके लिए शुरुआती चरण में तरनतारन में 86 सीमावर्ती जगहों पर कैमरे लगेंगे। साथ ही सीमावर्ती एरिया के मैप जाएंगे। इनमें उस एरिया के सभी 11, 22 और 44 फुट के रास्तों का जिक्र होगा जिनके लिए जमीन एक्वायर करने की प्रक्रिया पहले चरण में या आखिरी चरण में पहुंच गई है। इसी माह यह सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि नशा तस्करी को हर हाल में खत्म किया जाएगा। । डीजीपी गौरव ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

पाकिस्तान से लगती है सूबे की सीमा 

सूबे की 557 किलोमीटर सीमा पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगती है। इस सीमा के साथ पंजाब के छह जिले तरनतारन, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर लगते हैं। इनमें 27 प्वाइंट ऐसे हैं, जो ड्रोन के जरिये हथियार और नशा तस्करी का गेटवे बन गए हैं।

ऐसे में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं। इस काम के लिए अब बॉर्डर जिलों में जिला स्तर पर अधिकारियों की कमेटियां गठित की गई हैं। इन इलाकों में गाड़ियों व कैमरों के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। सभी जिलों में कैमरों के लिए जगह की निशानदेही की जा रही है। इससे पहले पंजाब पुलिस की तरफ से इमरजेंसी ड्रोन रिस्पांस सिस्टम गठित किया गया था। इसमें बॉर्डर से सटे गांवों में 400 अधिक विलेज पुलिस ऑफिसर तैनात किए गए थे।

ग्रामीण चौकस कमेटियां पर जोर

पंजाब पुलिस की ओर से अंतरराष्ट्रीय सरहद से 15 किलोमीटर की दूरी तक आने वाले गांवों में ग्रामीण चौकस कमेटियां गठित करने पर जोर दिया जा रहा है। अधिकतर गांवों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा अब पुलिस द्वारा इन गांवों में तालमेल बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। ग्रामीण एरिया में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी आयोजित की जाएंगी। साथ ही ग्रामीण चौकस कमेटियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/rajasthan/rajasthan-display-of-rajasthans-art-in-g-20-summit-live-demo-of-dyeing-and-printing-from-akola/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *