Advertisement

Rajasthan:  G-20 समिट में राजस्थान की कला का प्रदर्शन, आकोला की रंगाई और छपाई का लाइव डेमो

Rajasthan:  G-20 समिट में राजस्थान की कला का प्रदर्शन, आकोला की रंगाई और छपाई का लाइव डेमो

Rajasthan:  G-20 समिट में राजस्थान की कला का प्रदर्शन, आकोला की रंगाई और छपाई का लाइव डेमो

Share
Advertisement

युवा आर्टिस्ट योगेश छिपा पुत्र उदयलाल छिपा चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला गांव के रहने वाले हैं। दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट में भारतीय संस्कृति और कला की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें देशी कलाकारों और हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया गया हैं। योगेश ने भी जी-20 में शामिल होकर आकोला की प्रसिद्ध रंगाई-छपाई का प्रदर्शन किया

Advertisement

युवा आर्टिस्ट योगेश छिपा ने दिल्ली में जी-20 समिट में भाग लिया। युवा आर्टिस्ट योगेश ने चित्तौड़ की आकोला की रंगाई और छपाई जी-20 का लाइव डेमो दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस काम की तारीफ की और पधारो म्हारे देश बोलकर आर्टिस्ट का अभिवादन किया। जी-20 में आए विदेशी मेहमानों ने भी इस कला को जानकारी लेकर शॉपिंग की।

पीएम मोदी ने किया अभिवादन

जयपुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन से मास्टर कर चुके युवा आर्टिस्ट योगेश छिपा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मिलकर विभिन्न कलाओं की जानकारी ली। उन्होंने आते ही पधारो म्हारो देश बोलकर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि आप जैसे नौजवानों की क्राफ्ट की ऐसी कलाओं में जरूरत है। उन्होंने योगेश छिपा को अच्छे से काम करने और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इसके बाद कई विदेशी मेहमान भी मौके पर पहुंचे और इस हस्तशिल्प के बारे में डिटेल में बात की।

आर्ट एंड क्राफ्ट को देश में मिल रही जगह

पीएम मोदी ने कहा कि आप दुनिया में टेक्सटाइल फील्ड में प्राकृतिक रंगों से बनने वाले कपड़ों से प्रदूषण को कम करने का काम कर रहे हो। इस प्रकृति को बचाने का काम करना अच्छा है। हमें आप पर गर्व है। योगेश छिपा ने बताया कि विदेशी मेहमानों से यह सब सुनकर मुझे अपनी कला और काम पर बहुत गर्व महसूस हुआ। योगेश का कहना है कि मुझे अपने देश पर शुरू से ही गर्व था और हमेशा रहेगा। देश के प्रधानमंत्री हमारे क्राफ्ट और आर्ट को देश भर में अलग दिशा और स्थान देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि सच में अब भारत देश बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/other-states/west-bengal-education-department-notified-new-state-education-policy-many-avenues-open-for-students/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *