Advertisement

Punjab: जालंधर पहुंचा दनाम गैंगस्टर दलबीरा, कांग्रेस पार्षद सुखमीत डिप्टी के हत्यारों को मुहैया करवाए थे हथियार

Punjab: जालंधर पहुंचा दनाम गैंगस्टर दलबीरा, कांग्रेस पार्षद सुखमीत डिप्टी के हत्यारों को मुहैया करवाए थे हथियार

Punjab: जालंधर पहुंचा दनाम गैंगस्टर दलबीरा, कांग्रेस पार्षद सुखमीत डिप्टी के हत्यारों को मुहैया करवाए थे हथियार

Share
Advertisement

जालंधर की बस्ती बावा खेल के गैंगस्टर दलबीर सिंह उर्फ दलबीरा जालंधर के कांग्रेस पार्षद सुखमीत सिंह उर्फ डिप्टी की हत्या के साजिश में शामिल था। अब दलबीरा को पुलिस दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर ले आई है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के सबसे खास दलबीरा को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Advertisement

दलबीरा ने ही डिप्टी की हत्या करने वाले पुनीत और उसके साथियों को हथियार मुहैया करवाए थे। पुलिस का मानना है कि जिन हथियारों का प्रयोग डिप्टी की हत्या में हुआ था वह अब भी दलबीरा के पास हैं और दलबीरा ने उन्हें कहीं पर छुपा कर रखा हुआ है। पुलिस रिमांड के दौरान हथियारों का पता लगाने की कोशिश करेगी, सेथ ही पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ करेगी।

विभिन्न थानों में 28 आपराधिक मामले दर्ज

बदनाम गैंगस्टर लॉरेंस के साथ अमृतसर जेल में रहने के दौरान उसके खासमखास बने दलबीरा पर विभिन्न थानों में 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, फगवाड़ा, होशियारपुर में दलबीरा पर हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार सप्लाई करने लूट, मारपीट करने के मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में दलबीरा वांछित था।

एयरपोर्ट पर पकड़ा गया गैंगस्टर दलबीरा

गैंगस्टर दलबीरा विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस को पहले ही इस बात का शक था  तो उसकी एलओसी जारी की हुई थी। जैसे ही दलबीरा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पहचान लिया और पकड़ा लिया। इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसी ने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। जहां से पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/punjab/punjab-band-baja-and-ruckus-girlfriend-arrived-at-the-wedding-groom-beaten-up/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *