Advertisement

पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर सीएम केजरीवाल, स्कूल ऑफ एमिनेंस का करेंगे उद्घाटन

Share
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पंजाब के के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम केजरीवाल 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच पंजाब में कई महत्वपूर्ण कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इसमें पंजाब कैबिनेट के सभी मंत्री, विधायक और अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

CM केजरीवाल का पंजाब दौरा काफी महत्वपूर्ण

बता दें कि सीएम केजरीवाल अपने पंजाब दौरे पर विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों और गांरटियों का पूरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे और पंजाब के उद्योगपतियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

इसके साथ ही सीएम मान द्वारा इंडस्ट्री को लेकर पॉलिसी संबंधित बड़ी घोषणा भी किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा अमृतसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 15 सितंबर को लुधियाना और मोहाली में टाउनहॉल मीटिंग के उपरांत वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें