Advertisement

Punjab Cabinet: दिव्यांग हुए सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेशिया बढ़ाने की मंज़ूरी

Share
Advertisement

Punjab Cabinet: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में कई कल्याणकारी निर्णय लिए गए। जिसमें शारीरिक तौर पर दिव्यांग हुए सैनिकों की एक्स-ग्रेशिया ग्रांट बढ़ाने पर भी फ़ैसला किया गया है। इस फ़ैसले के मुताबिक शारीरिक तौर पर 76 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक दिव्यांग हुए सैनिकों के लिए एक्स- ग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपए से बढ़ा कर 40 लाख रुपए कर दी। इसी तरह 51 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक दिव्यांग होने वाले सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेशिया ग्रांट दोगुनी करके 10 लाख रुपए से बढ़ा कर 20 लाख रुपए और 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक दिव्यांग होने वाले सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेशिया ग्रांट पांच लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है।

Advertisement

Punjab Cabinet: 1948 की एक्ट में संसोधन की मंजूरी

इसके अलावे पंजाब मंत्रिमण्डल ने ‘द ईस्ट पंजाब वार ऐवारडज़ एक्ट- 1948’ में संशोधन को मंजूरी दे दी है जिससे 83 लाभार्थियों की वित्तीय सहायता 10,000 रुपए सालाना बढ़ कर 20,000 रुपए सालाना कर दी जाएगी। पंजाब सरकार उन अभिभावकों को वित्तीय सहायता के तौर पर जंगी जागीर प्रदान करती है जिनके अकेले बच्चे या दो से तीन बच्चे दूसरे विश्व युद्ध, राष्ट्रीय आपातकाल 1962 और 1971 के दौरान ‘द ईस्ट पंजाब वॉर ऐवारडज़ एक्ट- 1948’ के अंतर्गत भारतीय फ़ौज में सेवा निभा चुके हैं।

विभागों की प्रशासनिक रिपोर्ट मंज़ूर

मंत्रिमंडल ने पुलिस विभाग और निगरानी ब्यूरो, पंजाब की क्रमवार साल 2020 और 2022 की सालाना प्रशासनिक रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास की साल 2022-23 और 2019-20 की सालाना प्रशासिनक रिपोर्टों को भी मंज़ूरी मिल गई है।

ये भी पढ़ें- Chandigarh: Punjab कैबिनेट Meeting में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, OTS Scheme को मिली हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *