Advertisement

चार अप्रैल को करूंगा नामांकन, पूर्णियां की जनता किसी की गुलाम नहीं- पप्पू यादव

Pappu Yadav announce

Pappu Yadav announce

Share
Advertisement

Pappu Yadav announce:  बिहार के पूर्णिया में चुनावी लड़ाई दिलचस्प होने वाली है. अभी तक इशारों इशारों में चुनावी मैदान में उतरने का दावा ठोंकने के बाद अब पप्पू यादव ने खुलकर पूर्णियां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह चार अप्रैल को यहां से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने सयंमित भाषा में लालू यादव पर तंज भी कसा और उनसे मनुहार भी कर दी।

Advertisement

दरअसल कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, मैं लालू यादव से आग्रह करूंगा, मैं भी आपके हीं परिवार का हिस्सा हूं। भले ही आप अपने 2-4 बच्चों को परिवार समझ लें लेकिन हमारा भाईचारा हमेशा रहा है। पहले भी जब-जब लालू परिवार पर संकट आया है मैं खड़ा रहा हूं। गठबंधन का राजनीति व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए नहीं है।

उन्होंने कहा, अलग बात है कि गठबंधन की राजनीति में आज देश फंसी हुई है। पुर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है और दिल्ली पटना की राजनीति से दूर है। यहां की जनता अपने बेटे ये प्यार करती है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर मुझे भरोसा है। बिहार में कुछ लोग दल को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं। मैं अपने नेता के आदेश का इंतजार कर रहा हूं। इसलिए हमने 4 अप्रैल को अपने दोनों नेता के विश्वास पर और जनता की भावनाओं पर नामांकन करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि आरजेडी ने यहां से जेडीयू छोड़कर आईं बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. पप्पू यादव कह चुके हैं कि दुनियां छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णियां नहीं छोड़ूंगा. उन्होंने यह भी कहा था कि मैं लगातार यहां की जनता के बीच गया हूं. यहां की जनता मुझे अपना मानती है. उन्होंने पहले भी पूर्णियां से लोकसभा की दावेदारी की बात कही थी. लेकिन बीमा भारती को महागठंधन से टिकट मिलने के बाद मामला फंस गया था। पप्पू यादव किसी भी कीमत पर पूर्णियां छोड़ने को तैयार नहीं थे। अब उन्होंने इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से अपनी बात रख दी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के खिलाफ जीत-हार तय करेगी हार्दिक पांड्या का भविष्य, कप्तानी से होगी छुट्टी?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *