Advertisement

Bangladesh Election: फिर देश की कमान संभालेंगी शेख हसीना, पांचवी बार बनेंगी PM!

Bangladesh Election: फिर देश की कमान संभालेंगी शेख हसीना, पाचवीं बार बनेंगी PM!

Bangladesh Election: फिर देश की कमान संभालेंगी शेख हसीना, पाचवीं बार बनेंगी PM!

Share
Advertisement

बांग्लादेश में आम चुनाव पूरे हो गए हैं। शेख हसीना ने भारी मतों से लगातार पांचवी बार प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी ने 300 में से 204 सीटों पर जीत दर्ज की हैं। विपक्ष के बहिष्कार के बावजूद शेख हसीना फिर देश की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

Bangladesh Election: बांग्लादेश में 7 जनवरी को आम चुनाव हुए। शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग ने एक बार फिर से भारी बहुमत से जीत हासिल की है। आवामी लीग ने 300 में से दो-तिहाई से अधिक सीटें जीत ली हैं। इस बार 299 सीटों पर वोटिंग हुई थी, हालांकि शेख हसीना की औपचारिक जीत का ऐलान अभी बाकी है।

लगातार 8वीं बार मिली शेख हसीना को जीत

शेख हसीना गोपालगंज-3 सीट से चुनाव लड़ रही थीं। बता दें कि शेख हसीना ने लगातार 8वीं बार ये चुनाव जीता है। उन्होंने बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के कैंडिडेट एम निजामुद्दीन लश्कर को 2.49 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। हसीना पहली बार 1986 में चुनाव जीती थीं।

बांग्लादेश में हुआ 40% मतदान

बांग्लादेश चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार सिर्फ 40 फिसदी मतदान हुआ। जबकि 2018 के चुनाव में 80% मतदान हुआ था। इसका मुख्य कारण विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) का बहिष्कार था। BNP और उसके सहयोगी दलों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। आवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने दावा किया कि लोगों ने वोट देकर बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी की बायकॉट को खारिज कर दिया।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेताओं ने चुनावों को फर्जी बताया है। बीएनपी ने 2014 के चुनाव का भी बहिष्कार किया था। लेकिन उस वक्त 80% मतदान हुआ था। बीएनपी ने 48 घंटों की हड़ताल भी की थी, जिसमें जनता से वोट न देने की अपील की थी। बीएनपी नेताओं का दावा है कि कम वोटिंग इस बात का सबूत है कि उनका बायकॉट सफल रहा।

हिसां के बीच हुई वोटिंग

बता दें कि बांग्लादेश में चुनाव के दौरान काफी हिंसा हुई। शुक्रवार की रात से ही कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई। रविवार को भी वोटिंग के दौरान देशभर में 18 जगह आगजनी की घटनाएं हुईं, जिनमें से 10 में पोलिंग बूथ को निशाना बनाया गया था। जनता में भी वोटिंग के दौरान कुछ खास जोश देखने को नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/uma-bharti-on-ram-mandir-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें