Advertisement

Himachal News: बसों में सफर होगा आसान, यात्री ऑनलाइन दे पाएंगे किराया

HP में बसों में सफर होगा आसान

Share
Advertisement

Himachal News: देवभूमि हिमाचल में हिमाचल पथ परिवहन ने नया कदम उठाया है। HRTC के इस कदम के बाद बसों में खुले पैसों का झंजट खत्म हो जाएगा। यात्री अब गूगल पे, फोन पे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बस का टिकट दे सकेंगे। HRTC ने ये पहल यात्रियों के सफर को और आसान बनाने के लिए की है।

Advertisement

Himachal News: ऑनलाइन बसों का किराया देंगे यात्री

HRTC ने नई इलेक्ट्रोनिक मशीनें खरीद ली हैं। यात्री टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीन के जरिये यात्री सभी तरह के कार्ड और मोबाइल वॉलेट से किराया दे सकेंगे। निगम प्रबंधन ने डिपो आरएम को इसके लिए कोड भी जारी किए हैं। राजधानी शिमला के लोकल डिपो और तारादेवी में ये मशीनें पहुंच गई हैं। 10 दिन में तारोदवी डिपो के लग्जरी बस सेक्सन में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

परिचालकों को दी जा रही जानकारी

परिचालकों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। सभी लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि कैसे टिकट का भुगतान करना है। बता दें कि, निगम पहले सिर्फ 2 डिपो में इसका ट्रायल करेगा। उसके बाद दूसरे चरण में पालमपुर व धर्मशाला डिपो में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। अगर ट्रायल सफल रहा तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

‘टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीन’ की खासियत

इस इलेक्ट्रोनिक टिकेटिंग मशीन से किराए का भुगतान काफी आसान हो जाएगा। HRTC प्रबंधन के अनुसार मशीन कार्ड को रीड करके किराया सीधा निगम के खाते में जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन काफी लंबे समय से इस पर काम कर रहा था और जल्द से जल्द इस सुविधा को लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Bangladesh Election: फिर देश की कमान संभालेंगी शेख हसीना, पांचवी बार बनेंगी PM!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *