Advertisement

Acharya Pramod Krishnam का बड़ा बयान, बोले- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगवाने वाले सांसद को भी…

Acharya Pramod Krishnam slams mp who raised slogans of pakistan zindbad
Share
Advertisement

Acharya Pramod Krishnam: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी धरना-प्रदर्शन कर रही है। भाजपा का आरोप हैं कि राज्यसभा चुनाव में नासिर हुसैन की जीत का जश्न मनाने के दौरान कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए हैं।

Advertisement

बीजेपी कार्रवाई को लेकर कर्नाटक विधान सौधा के बाहर प्रदर्शन भी कर रही है। वहीं बीजेपी विधायक और मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल और एमएलसी रविकुमार ने पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया है। इस बीच कांग्रेस से निष्कासित किए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Acharya Pramod Krishnam: क्या बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस से निष्कासित हुए नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पाक समर्थक नारे लगने की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगवाने वाले सांसद को भी पाकिस्तान भेज देना चाहिए।’

बीजेपी के आरोप के बाद राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया।

‘मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं सुना’

राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने सपष्ट करते हुए कहा कि ‘जब मैं घर के लिए निकल रहा था तब मुझे मीडिया से पता चला कि किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं वहां लोगों के बीच में था, उस समय बहुत सारे नारे लगाए जा रहे थे, लेकिन मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं सुना। हालांकि अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मेरी उपस्थिति में वहां नारे नहीं लगाए गए।’

ये भी पढ़ें- Karnataka सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, पूर्व CM बोले- राज्य में शासन करने की नैतिकता खो चुकी है कांग्रेस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *