MP में बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की धड़कने

Share

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 2 दिनों से गरज- चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। कई जिलों में बेमौसम (Unseasonal Rain) बरसात ने किसानों (Farmers) की चिंता बढ़ा दी है, गेहूं- चने की फसल को तो नुकसान पहुंचा ही है, साथ ही मसूर की भी फसल तबाह हो गई है।

वहीं दमोह (Damoh) जिले के नोहटा ग्राम में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि (Snowfall) भी हुई, बताया जा रहा है कि ओलावृष्टि के दौरान आसमान से आधे- आधे किलों के बरफ गिरे। तेंदूखेड़ा तहसील के रामादेही, तारादेही, बांदीपुरा, चौरई गांव के किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी गेहूं, चना की फसलें बारिश की वजह से खराब हो गईं, बारिश के कारण तबाह फसल को देखकर किसानों को मायूस देखा गया, उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि अभी तक कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन कर पाना मुश्किल है।

मजदूरों से कटवाना होगा फसल

तेज बरसात के कारण किसानों का कहना है कि गिरी फसलों को अब हार्वेस्टर (Harvester) से नहीं काट सकते, उसे मजदूरों से ही कटवाना पड़ेगा। इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे। फसल काटने के बाद ही पता लग पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है। किसानों की साल भर की मेहनत पर बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया है।

ये भी पढ़े: MP Board: विद्यार्थियों को 3 विषयों में मिलेगा बोनस अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *