श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलटी, हादसे में कई लोग घायल

Share

एमपी में सड़क हादसों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। अब खबर मिली है कि एमपी के खंडवा में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया है। यहां सुबह-सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। मिली जानकारी के मुताबिक, खंडवा में मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 16 लोग घायल हैं, 2 की हालत गंभीर है। सभी सलकनपुर देवीधाम से ओंकारेश्वर दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे। तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के लिए सनावद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकांश को इंदौर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस

इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची वही सुरक्षा इंतजाम में तैनात सभी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को सनावद अस्पताल ले जाया गया। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। प्रधान आरक्षक के मुताबिक, टायर फटने से वह पलट गई थी। पिकअप में करीब 35 यात्री सवार थे। जो कि, आगर मालवा जिले के होकर सलकनपुर देवी धाम से ओंकारेश्वर की तरफ जा रहे थे।

मध्यप्रदेश में हादसों में कमी नहीं हो रही है, लोग तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहनों को दौड़ाते है, जिसके कारण हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वाहनों की तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है। कल ही खंडवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां बस में सवार एक मासूम की मौत हो गई। मासूम ने उल्टी करने के लिए सिर बाहर निकाला हुआ था, इतने में बाजू से गुजरे वाहन ने सिर कुचल लिया। सिर फटने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *