Advertisement

MP News: सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने से चुकानी पड़ेगी भारी किमत, जगह-जगह तैनात होंगे स्वच्छता प्रहरी

Share
Advertisement

MP News: नरसिंहपुर नगर के सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकना अब महंगा पड़ सकता है। सार्वजनिक जगहों पर गंदगी न हो इसके लिए नगरपालिका प्रशासन नई तैयारियां करने जा रहा है। नगर के चिन्हित स्थानों पर अब स्वच्छता प्रहरियों की तैनाती की जा रही है, जो न सिर्फ आम जनों को कचरा फेंकने से रोकेंगे बल्कि न मानने पर उनकी फोटो उतारेंगे। इसके उपरांत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की इस पहल का आमजनों ने स्वागत किया है।

Advertisement

इन स्थानों पर तैनात किए स्वच्छता प्रहरी

स्वच्छता के मद्देनजर शुरुआत में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है, जहां अक्सर आमजन कचरा फेंकते है। प्रारंभ में नगर के ब्रांच स्कूल के पास, बाहरी रोड पर कमल स्टोर्स के सामने, आईसीआईसीआई बैंक के सामने, मुशरान पार्क, सिंहपुर चौराहा, आदि स्थानों पर स्वच्छता प्रहरी तैनात किए जा रहे है।

टोल फ्री नंबर भी किया जारी

नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंवर विश्वनाथ सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक गली मोहल्ले में कचरा एकत्रीकरण के लिए गाड़ी पहुंच रही है। यदि कहीं गाड़ी नहीं पहुंच रही हो इन परिस्थितियों में आमजनों को गाड़ी की उपलब्धता के लिए नि:शुल्क टोल फ्री नंबर जारी किया है। आम नागरिक टोल फ्री नंबर 18003092964 पर फोन कर गाड़ी बुलवा सकते हैं।

कचरा फेंकने की आदत रोकने का प्रयास

नगरपालिका अध्यक्ष नीरज महाराज ने कहा कि आम नागरिकों की सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने की आदत पर रोक लगे और नगर स्वच्छ रहे। इस मंशा से नगर के कुछ स्थानों को चिन्हित कर वहां स्वच्छता प्रहरियों की तैनाती की जा रही है। ये स्वच्छता प्रहरी आमजनों को इन स्थानों ओर कचरा फेंकने से रोकेंगे। साथ ही कचरा गाड़ी बुलवाने के लिए भी नि:शुल्क टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर 18003092964 पर फोन कर कचरा गाड़ी बुलवाई जा सकती है।

ये भी पढ़े: CM शिवराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट, BJP नेता ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *