Advertisement

MP News: युवक थाने पहुंचकर बोला- मेरे पिता की कब्र पर दूसरे को दफनाया गया  

MP News

MP News

Share
Advertisement

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक अजीबों- गरीब अनोखा मामला थाने पहुंचा। शिकायतकर्ता का ये आरोप है कि उसके पिता की कब्र पर दूसरे को दफनाया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कब्र को खुदवाकर सचाई का पता लगाया जाए।

Advertisement

दरअसल उज्जैन के नीलगंगा थाने में एक अनोखा मामला पहुंचा जिसमें बेटे ने ये आरोप लगाया कि जिस स्थान पर छह महीने पहले उसके पिता का शव दफनाया गया था। वहां लगा चिन्ह हटाकर किसी ने इस जगह पर और किसी को दफना दिया है। इसलिए शख्स ने पुलिस से मांग की है  कि कब्र खुदवाकर सच्चाई का पता लगवाया जाए।

यह पूरा मामला है उज्जैन के नीलगंगा स्थित क्रिश्चियन कब्रिस्तान का बताया गया है। नागझिरी क्षेत्र निवासी डगलस ने नीलगंगा थाने में शिकायत की है कि उसके पिता की कब्र के ऊपर से क्रॉस हटाकर किसी अन्य का शव दफनाया गया है। शिकायत के बाद नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील नीलगंगा कब्रिस्तान पहुंचे और कमेटी वालों को भी बुलाया।

थाना प्रभारी के अनुसार, शिकायतकर्ता के पिता की मौत नवंबर 2022 में हुई थी। पिता का शव कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास दफनाया गया था। ऐसे में शिकायतकर्ता कब्र खुदवाकर सच्चाई पता करना चाहता था। उसे कहा गया है कि एसडीएम द्वारा लिखित आदेश के बाद ही यह कार्रवाई होगी। इधर, क्रिश्चियन कमेटी का कहना है कि क्रॉस कहीं इधर-उधर हुआ होगा। उस पर कोई अन्य शव नहीं दफनाया गया है।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में BJP मास्टर- सीएम भूपेश बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *