Advertisement

सौसर को जिला बनाओ को लेकर करणी सेना करेगी विरोध प्रदर्शन

Share
Advertisement

MP News: करणी सेना परिवार सर्व समाज एवं सौसर जिला बनाओ अभियान समिति के साथ मिलकर आगामी 8 सितंबर को पांढुरना को जिला बनाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराएगी। इस विरोध प्रदर्शन का शुभारंभ महाराणा प्रताप चौक से पद यात्रा के रूप में शुरू होकर तहसील कार्यालय तक होगा।

Advertisement

आपको बताते दें कि पिछले दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सौसर के जाम साँवली मंंदिर में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही सौसर में लगातार इस बात का विरोध किया जा रहा है। इससे पहले सौसर जिला बनाओ अभियान समिति ने बनियान मार्च निकालकर विरोध जताया था।

सौसर तहसील वर्ष 1867 छिंदवाड़ा जिले की सबसे पुरानी तहसील है। सौसर से ही अलग होकर पांढुर्णा को तहसील बनाया गया था। सबसे ज्यादा राजस्व सौसर से ही आता है। इसके बाद सौसर में 2 नगर पालिका एवं 3 नगर परिषद है वही पांढुर्णा में केवल 1 ही नगर पालिका है। सौसर से पांढुर्णा अवागमन के लिए रेल नेटवर्क नही है और बस सुविधा भी सीमित समय तक के लिए उपलब्ध है। जिले का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र सौसर ही है।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: चुनाव से पहले बंट रही मुफ्त की रेवड़ी, पार्टियों ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *