Advertisement

MP Politics: मंडला में शाह बोले- शिवराज ने बीमारू राज्य को बेमिसाल बनाया

Share
Advertisement

MP Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Advertisement

कांग्रेस पर शाह का निशाना

अमित शाह ने कहा- करप्शन नाथ सरकार ने 51 से ज्यादा कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया था। सीएमओ मनी कलेक्शन का ऑफिस बन गया था। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी करप्शन वर्किंग कमेटी बन गई थी। 800 से अधिक ट्रांसफर हुए थे। 63 हजार करोड़ रुपये का मोबाइल घोटाला, 2400 करोड़ रुपये का अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 25 हजार करोड़ की कर्जमाफी का वादा न निभाना, 1178 करोड़ रुपये का किसानों का बोनस खा जाना, कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े हैं। मोदी जी ने, शिवराज जी ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया है। 

सीएम शिवराज की शाह ने की तारीफ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंडला में शिवराज सिंह चौहान की तारीफ से बात शुरू की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस राज्य को बीमारू बना रखा था, उसे शिवराज ने बेमिसाल बना दिया। दर्शन करने मात्र से मोक्ष देने वाली नर्मदा मैया को प्रणाम कर बात शुरू करता हूं। गुजरात में मां नर्मदा न पहुंचे, तो हम जी भी नहीं सकते। अमित शाह ने शंकर शाह, रघुनाथ शाह की शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि रघुनाथ शाह और शंकर शाह के स्मारक का लोकार्पण करने जबलपुर आया था। मंडला जिले को साक्षर जिला घोषित किया गया है। इस अभियान का अभिनंदन करता हूं। हम आपसे आशीर्वाद बनाने आए हैं। श्रीमान बंटाढार (दिग्विजय सिंह) ने मध्य प्रदेश को बीमारू बना दिया है। उस समय की स्थिति को याद करें। गड्ढों वाली सड़कें, महिलाओं की सुरक्षा का नामोनिशान नहीं था, घरों में बिजली नहीं थी।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह का ऐसा Tweet मच गया बवाल, हिंदू संगठनों माफी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *