Advertisement

नितिन गडकरी को धमकी का मामला, जांच के लिए नागपुर पहुंची NIA टीम

Share
Advertisement

Gadkari Receives Threat Calls: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में आए धमकी भरे कॉल की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम गुरुवार को नागपुर पहुंची। एक अधिकारी ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखने वाला धमकी भरे कॉल के पीछे मुख्य संदिग्ध है। पुलिस ने कहा कि 14 जनवरी को नागपुर में गडकरी के आधिकारिक आवास पर जयेश पुजारी उर्फ कांता की ओर से लैंडलाइन नंबर पर कॉल आई थी। उसने दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए पहली धमकी भरे कॉल पर गडकरी से 100 करोड़ रुपये की मांग की।

Advertisement

उसने 21 मार्च को दूसरी कॉल कर 10 करोड़ रुपये मांगे। पुलिस जांच में पाया गया कि जयेश पुजारी के लश्कर-ए-तैयबा के गुर्गों से संबंध थे और उसने देश के उत्तर पूर्व में उग्रवादियों से हथियारों की ट्रेनिंग भी ली थी। पुलिस जांच के बाद गृह मंत्रालय ने NIA को जांच शुरू करने का निर्देश दिया था। पुलिस की ओर से कठोर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) लागू करने के बाद आरोपी जयेश पुजारी को 28 मार्च को नागपुर लाया गया था।

हालांकि वह जेल में है, लेकिन इस महीने धमकी भरा तीसरा कॉल आया। पुलिस के मुताबिक, NIA की एक टीम नागपुर पहुंची है। टीम ने धंतोली पुलिस थाने में दर्ज मामले के डॉक्युमेंट्स अपने कब्जे में ले लिए हैं। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *