Advertisement

Lalan demands Trains Stoppages: ‘कई स्टेशनों पर नहीं रुकतीं ट्रेन’

Lalan demands Trains Stoppages

Lalan singh

Share
Advertisement

Lalan demands Trains Stopage: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने मंगलवार को लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महामारी के कारण कोरोना काल में रेल सेवा बंद कर दी गई थी। रेल सेवा फिर से बहाल होने के बाद कोरोना से पहले जितने रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव था उन सभी को समाप्त कर दिया गया।

Advertisement

‘दस हजार से अधिक स्टेशनों पर बंद हुआ ठहराव’

उन्होंने कहा, छोटे स्टेशनों पर ईएमयू ट्रेन का भी ठहराव बंद कर दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार लगभग दस हजार से अधिक स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया। जो बिल्कुल उचित फैसला नहीं था।

Lalan demands Trains Stopage ‘छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकती ईएमयू’

वह बोले, मेरे निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बड़हिया, बाढ़ और अथमलगोला स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव अब नहीं होता है। बन्सीपुर और कुंदरहोल्ट जैसे छोटे स्टेशनों पर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का ठहराव बंद है।

Lalan demands Trains Stopage ‘स्थानीय स्तर पर हो रहे आंदोलन’

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रेल मंत्री को मैंने कई बार पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन अभी तक इस ओर कोई सकारात्मक कार्रवाई होते नहीं दिख रही है। इस फैसले के विरोध में स्थानीय स्तर पर जनआंदोलन हो रहा है।

‘धरने के कारण ठप हो रही रेल सेवा’

लोग रेलवे लाइन पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं तीन-तीन दिन तक रेल सेवा ठप रह रही है। उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले लोग गरीब और मजदूर होते हैं जिनके आवागमन का दूसरा और कोई साधन नहीं है। उन्होंने मांग की कि रेल मंत्रालय जल्द से जल्द बड़हिया, बाढ़ और अथमलगोला सहित तमाम छोटे स्टेशनों पर रेल सेवा बहाल करें।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Inspection on Railway Platform: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर देखीं व्यवस्थाएं

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *