Advertisement

Jharkhand: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के क्षेत्र में ही किसान हैं सरकार की योजना से वंचित

Farmers in Jharkhand Badal Patralekh area are deprived of government scheme. in hindi news
Share
Advertisement

Jharkhand: बता दें कि भूमि संरक्षण विभाग के बड़े बाबू दिलीप मिस्त्री पर पैसा लेकर योजना देने का आरोप लगा है। जब कि सरकार बेहतर कृषि उत्पादन के लिए राज्य के किसानों को योजना का लाभ देने के लिए विभाग कई सरकारी योजना चला रहा है, जैसे पम्पिंग सेट डीप बोरिंग तालाब निर्माण जैसे योजना का लाभ देने के लिए सरकार तत्तपर है। लेकिन सरकारी बाबु किसान को उस योजना के लिए दफ्तर का चक्कर लगाने के लिए मजबूर कर दिया है, और योजना के लिए रकम यानी घुस की माँग कर रहा है।

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के जरवाडीह गाँव के किसान बाबूधन मरांडी ने कहा कि हम दुमका गए थे पम्पिंग सेट के लिए वहाँ भूमि संरक्षण विभाग के बड़े बाबू दिलीप मिस्त्री ने पंप सेट देने के बदले पैसे की माँग कर दी, कहा पैसा देने पर ही योजना का लाभ मिल पाएगा। अब एक गरीब आदिवासी किसान कहा से घुस के लिए पैसा लाएगा। वहीं जरमुंडी जरवाडीह की निवासी महिला किसान सनी मुर्मू ने भी कहा कि बारिस नहीं होने की वजह से दो साल से खेती नहीं हो पाई है, पंपिंग सेट रहता तो कुछ उपाय हो पाता पम्पिंग सेट के लिए दुमका गए थे, पैसे का माँग पूरा किया तब पंप सेट मिलेगा, पैसा है नहीं कहा से देगे। बाबूधन मरांडी ने कहा की खेती नहीं करने के कारण बहुत मुश्किल से जीवन यापन हो रहा है।

जब इस पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए बड़े बाबू दिलीप मिस्त्री से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जब भूमि संरक्षण पदाधिकारी से इस मामले की जानकारी लेना चाहें तो वह कार्ययालय से नदारत थे| अब ये गरीब किसान कहा जाये और किया करें पैसा है बड़ा बाबु बिना पैसे के काम करेगें नहीं इस पूरे मामले पर विभागीय मंत्री को ध्यान देना चाहिए।

रिपोर्ट-सुतिब्रो गोस्वामी

ये भी पढ़ें- Dehradun: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस समेत अन्य दलों ने निकाली ‘शहीद सम्मान यात्रा’

Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *