Advertisement

IND Vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों की सधी शुरूआत, रोहित और यशस्वी ने लगाए अर्धशतक

IND Vs ENG fifth test match

IND Vs ENG fifth test match

Share
Advertisement

IND Vs ENG fifth test match: हिमाचल के धर्मशाला में इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरूआत की है। भारत की ओपनिंग पार्टनरशिप ने भारत के लिए शतकीय साझेदारी की। इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें शोएब बशीर ने आउट किया। बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड ने मैच की पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे।

Advertisement

एक बार फिर लय में दिखे यशस्वी

इंग्लैंड टीम के ऑलआउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक सधी शुरुआत की। उन्होंने कमजोर गेंदों पर प्रहार किया तो वहीं खतरनाक गेंदों पर बचाव। इस दौरान रोहित और यशस्वी के बल्ले से काफी शानदार शॉट्स भी देखने को मिले। यशस्वी ने अपनी 57 रनों की अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। यशस्वी अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन इसी बीच शोएब बशीर का शिकार हो गए।

रोहित शर्मा खेल रहे सधी हुई पारी

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में अभी तक छह चौके और दो छक्के लगाए हैं। यदि मैच में भारतीय टीम बेहतर बल्लेबाजी करती है तो उसकी मैच पर पकड़ काफी मजबूत हो सकती है।

भारतीय स्पिनर्स के आगे बेबस नजर आए इंग्लिश बल्लेबाज

वहीं मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पूरी टीम महज 218 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस दौरान भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। चाइनामैन कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके तो वहीं आर अश्विन ने भी विकेटों का चौका जमाया। इस दौरान एक सफलता रविंद्र जड़ेजा के हाथ भी लगी। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 79 रनों की पारी खेली। वहीं अन्य कोई बल्लेबाज 30 रनों का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारतीय स्पिनर्स के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह बेवस नजर आई।

यह भी पढ़ें:  IND Vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए भारतीय स्पिनर्स ही पर्याप्त, इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर समाप्त  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *