Advertisement

ED Letter To Hemant Soren: ‘समय-जगह बताएं, हम पूछताछ करने आएंगे’, 7वां नोटिस भेजकर ईडी ने कही बड़ी बात

ED Letter To Hemant Soren
Share

ED Letter To Hemant Soren

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(ED Letter To Hemant Soren) को एक बार फिर ईडी ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस ईडी ने आखिरी बार झारखंढ के सीएम को भेजा गया है। इससे पहले भी 6 बार प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है। अब केंद्रीय एजेंसी सोरेन को मनमुताबिक जगह और समय बताने को कहा है, ताकि ईडी के अधिकारी जाकर उनसे पूछताछ कर सकें।

Advertisement

मनमर्जी जगह पर बयान के लिए ईडी राजी

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गए समन में यह कहा है कि जमीन घोटाले मामले में उनका बयान दर्ज करना बेहद जरूरी है। इसी कारण ईडी उनकी मनमर्जी के मुताबिक बयान रिकॉर्ड करने के लिए भी तैयार हो चुकी है। इस मामले में ईडी उन्हें छह बार पहले भी नोटिस जारी कर चुकी है। लेकिन अब तक वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।

नोटिस भेज ईडी ने कहा

इस बार भेजे गए नोटिस में ईडी की ओर से कहा गया कि इस पत्र को समन के रूप में ही देखा जाए. केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सोरेन जमीन घोटाला मामले में अगले दो दिनों के भीतर अपना बयान रिकॉर्ड कराएं. ईडी ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस पत्र को समन के रूप में ही समझा जाए। इस पत्र में आगे लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करनी है।

इस मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करना बेहद आवश्यक है। बयान दर्ज नहीं होने की वजह से जांच प्रभावित है। ऐसे में मुख्यमंत्री को यह आखिरी मौका दिया जाता है कि वह कोई ऐसी जगह तय करें जो ईडी और उनके दोनों के लिए ही उपयुक्त हो, वहीं पर मुख्यमंत्री का बयान दर्ज किया जाएगा।

क्या इस पत्र का जवाब देंगे सीएम?

वहीं ऐसे में अब सवाल यह सामने आता है कि क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस 7 वें नोटिस का जवाब देते हैं, या फिर नहीं पहले की तरह ही नोटिस को दरकिनार ना कर दिया जाए। हालांकि सीएम ने समन को दुर्भावना से प्रेरित बताया था। उन्होनें ईडी पर केंद्र के इशारे पर काम करने व लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े:Rajasthan News: 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर,CM भजन लाल शर्मा ने किया ऐलान

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *