Advertisement

राजद नेता से मांगी दस लाख की रंगदारी, पत्र पर लिखा लाल सलाम

Demand for extortion

Demand for extortion

Share
Advertisement

Demand for extortion: कुढ़नी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता कुढ़नी के मनकौनी निवासी प्रदीप कुमार यादव से पत्र के माध्यम से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर मौत के घाट उतार देने की धमकी दी गई है। इस पत्र पर लाल सलाम एसी नॉर्थ, बिहार लिखा है। पीड़ित ने फकुली ओपी थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Advertisement

Demand for extortion:  दालान की खिड़की पर रखा था पत्र

पीड़ित ने बताया कि सुबह दालान की खिड़की पर भाकपा माओवादी संगठन के नाम से पत्र रखा था। पत्र के नीचे दाहिने तरफ लाल सलाम एसी नॉर्थ बिहार कमेटी लिखा था। इसके अलावा पत्र पर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हुए थे। पत्र में लिखा था कि प्रदीप बाबू प्रतिशोध स्वरूप आप हत्या की सूची में हैं। कुछ साथियों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है। इसलिए आप मृत्युदंड कम करने के लिए 10 लाख रुपये दो। किस्त में भुगतान कर दें।

Demand for extortion:  पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उन्होंने बताया कि पत्र में लिखा था कि इसके लिए हमारे एरिया कमांडर संजय साह के मोबाइल पर तीन मिस्ड कॉल करें। फोन ऑफ रहने पर आईएम एग्री लिखकर एसएमएस करें। पुलिस को बताने पर मौत के घाट उतार दिए जाओगे।

पहले हो चुकी है घर के दो सदस्यों की हत्या

बता दें कि 24 जून 2013 की रात प्रदीप के बड़े भाई लक्ष्मी प्रसाद यादव और उनके बड़े पुत्र सुभाष यादव की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। मामले में कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हत्या के बाद प्रदीप की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया था, लेकिन कुछ माह बाद सुरक्षा वापस ले ली गई थी। उसके बाद आरक्षी अधीक्षक ने आत्मसुरक्षा के लिए आर्म्स का लाइसेंस देने का आदेश दिया था। लेकिन, वह भी ठंडा पड़ गया।

पुलिस बोली, कर रहे मामले की जांच

मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पत्र भेजकर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्टः मुकेश चौरिसया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े छीना रुपयों से भरा बैग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *