Advertisement

Weather: दिल्ली में बढ़ेगा कोहरा,अच्छी हवा के लिए करना होगा इंतजार, जानें AQI

Share
Advertisement

Weather: राजधानी दिल्ली में बीते रात हुई बारिश की वजह से मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हवा में सुधार हुआ है। बारिश के वजह से मौसम हल्का सा साफ हुआ है। लेकिन अब भी दिल्ली के कई इलाकों में AQI स्थिति खराब है। दिल्ली के लोधी रोड (Lodhi Road) लाल किला (Red Fort) इलाके में ड्रोन की मदद से कुछ वीडियो लिए गए। जिसे पता चलता है कि बारिश के वजह से प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है।

Advertisement

तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे गिरा

इससे पहले बीते सोमवार की रात को बारिश और उत्तर-पूर्व दिशाओं से आ रही तेज हवाओं से पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक, रात 8:30 बजे तक सफदरजंग केंद्र (Safdarjung Center) में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पालम में यह आंकड़ा 2.3 मिमी दर्ज किया गया।

पूर्वानुमान है कि वातावरण में नमी की वजह से मंगलवार सुबह घना कोहरा छा सकता है। इससे तापमान में गिरावट हो सकती है। सोमवार को दिन में कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। जबकि शाम सात बजे के बाद कई जगहों तक तेज बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली में  AQI

दिल्ली में बीते दिन में बारिश से हल्की राहत तो मिली। लेकिन अब भी राजधानी का एक्यूआई (AQI) गंभीर स्थिति में बना हुआ है। बीते दिन यहां का एक्यूआह 400 रहा। वहां आधी दिल्ली का एक्यूआई (AQI) गंभीर श्रेणी को पार कर गया है। आशंका है की अगले छह दिन तक दिल्ली में एक्यूआई गंभीर स्थिति में बना रहेगा।

दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(central pollution control) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। यहां AQI 395 दर्ज किया गया है। जबकि गाजियाबाद में 300, ग्रेटर नोएडा में 361, गुरुग्राम में 311, फरीदाबाद में 364 और नोएडा में 334 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:Deepfake Video: पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, लगातार देशभर से आ रहे हैं मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *