Advertisement

Clean Water: मंत्री आतिशी मार्लेना का Jal Board को सख्त निर्देश, 48 घंटे में लोगों को मिले साफ पानी

Share
Advertisement

Clean Water: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में संक्रमित पानी की बढ़ती शिकायतों के चलते दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के CEO को शिकायत पत्र भेजते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के निवासियों को संक्रमित पानी मिलता रहा, तो जल बोर्ड से जुड़े अधिकारियों को इस्तीफे दे देने चाहिए। मंत्री ने पत्र में बताया कि यह बोर्ड की जिम्मेदारी है कि दिल्लीवासियों को स्वच्छ और पर्याप्त पानी मिलता रहे।

Advertisement

Clean Water: 48 घंटों के अंदर ढ़ूढ़े समाधान

मंत्री आतिशी मार्लेना के CEO को स्पष्ट निर्देश देते हुए 48 घंटों के भीतर पानी संक्रमण मुद्दे के समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ट को इस समस्या के समाधान होने के बाद की कंप्लायंस रिपोर्ट भेजने का भी आदेश दिया। बता दें कि मंत्री की इस सख्ती से दिल्लीवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि यह स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। इसके साथ ही मंत्री ने जल बोर्ट को इस घटना से सबक लेने की भी बात कही और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- Deepfake Video: पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, लगातार देशभर से आ रहे हैं मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें