Advertisement

‘रेल की सुरक्षा केंद्र सरकार की प्राथमिकता में नहीं है’, ओडिशा में हुए हादसे पर बोले संदीप पाठक

Share
Advertisement

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हुआ, जहां तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस घटना में 261 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए। इस हादसे को लेकर अब विपक्षी दल मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

Advertisement

‘तकनीकी उपायों पर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है’

मामले में AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाटक ने कहा कि ओडिशा में हुआ रेल हादसा दिल दहलाने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं रेलवे स्थाई कमिटी मेम्बर हूं। इसकी पिछली मीटिंग में सारी दिखावटी बातें बताई गईं। मैंने मीटिंग में कहा था कि सबसे पहले सेफ्टी से जुड़े हुए काम पूरे करवाइए।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहा था कि Anti-collision, Anti-derailment यंत्र (टक्कर विरोधी सिस्टम) अभी तक सभी ट्रेनों में नहीं है, पहले ट्रेन सुरक्षा के सभी यंत्र लगाइए। बिना सुरक्षा यंत्र के रेलवे भगवान भरोसे चल रही है। इस तरीके से सिर्फ पीआर और दिखावे से देश बर्बाद हो जाएगा।

मोदी का रक्षा कवच कहा गया, क्या इसमें भी घोटाला कर दिया गया ? जैसे गुजरात का मोरबी पुल हादसे जहा 150 की मौत हुई थी, सब बंटाधार है। उड़ीसा में हुए दर्दनाक घटना रेलवे निजीकरण के दुष्परिणाम है बाकी अडानी का ज्यादा से ज्यादा माल ढोने के लिए लगातार माल गाड़ियो का संचालन किया जा रहा जो हादसे की प्रमुख वजहो मे एक हो सकती है।

वहीं सीएम केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ओडिशा में हुआ ये दर्दनाक रेल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं व्यथित कर देने वाला है। इस दुखद हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति में मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। साथ ही उनके परिवारों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और साहस दें।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *