Advertisement

Sakshi Murder Case का मुकदमा लड़ेंगे काशी के व्यापारी, सोमवार को दुकानें बंद करने का ऐलान

Share
Advertisement

Delhi Sakshi Murder Case दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड से पूरा देश आक्रोश में है। शाहबाद डेयरी इलाके में हुए हत्याकांड के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक साक्षी के हत्यारे को फांसी देने की मागं उठ रही है। अब थोक पाइप विक्रेता समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि साक्षी हत्याकांड का मुकदमा वाराणसी का व्यापारी समाज लड़ेगा।

Advertisement

सोमवार को दुकानें बंद करने का ऐलान

आपको बता दें कि दिल्ली के थोक पाइप विक्रेता समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि साक्षी हत्याकांड का मुकदमा वाराणसी का व्यापारी समाज लड़ेगा। शनिवार को श्री राम मशीनरी मार्केट की बैठक मलदहिया स्थित कार्यालय में हुई। साथ ही उन्होंने सोमवार को दुकानें बंद करने का ऐलान किया है।

ऐसे उतारा था मौत के घाट

गौरतलब हो कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार (29) रात एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर एक नाबालिग लड़की की चाकू के 40 से अधिक वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बीच सड़क पर किशोरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करता रहा‌। जिसके बाद वह बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर जाकर छिप गया था।

जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। हालांकि साहिल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना मोबाइल ऑफ कर लिया था, ताकि उसकी लोकेशन का पता न चल सके। लेकिन साहिल की बुआ के फोन से साहिल की लोकेशन पता चल गया।

ये भी पढ़ें:Sakshi Murder Case: क्या साहिल ने साक्षी को ‘गली का बदमाश’ कहने पर मार डाला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *