Advertisement

‘रात के अंधेरे में अध्यादेश थोपा’, महारैली में गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर हमला बोला

Share
Advertisement

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज (11 जून) को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली कर रही है। इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक, पार्षद, पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं। आप की रैली को सपा के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने समर्थन किया है। सिब्बल भी आप की रैली में पहुंचे हैं।

Advertisement

महारैली में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रामलीला में उपस्थित जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सरकार पर निशाना साधा और दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को काला अध्यादेश बताया।

गोपाल राय ने अपने संबोधन में कहा कि ‘जब कोई संकट होता है तो पूरा देश दिल्ली की तरफ देखता है। लेकिन दिल्ली के अंदर आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय पीठ के फैसले की अपमान और निरादर करते हुए चोर दरवाजे से रात के अंधेरे में सत्ता और तानाशाही के दम पर काला अध्यादेश दिल्ली के ऊपर थोप दिया।’

आज पूरी दिल्ली छतरपुर से लेकर नरेला तक, विश्वासनगर से लेकर उत्तम नगर तक चारों कोनों से आज इस तपती धूप में दिल्ली के बेटे बेटियां यही बात कहने आए कि दिल्ली वालों अगर भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नाक के नीचे तीन-तीन बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना जानते हैं तो इस काले अध्यादेश को वापस कराना भी जानते हैं।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘भारतीय जनता पार्टी के लोगों से पूछो आपने सुप्रीम कोर्टे के फैसले को क्यों नहीं माना। उन्होंने कहा भाजपा के प्रवक्ता टीवी चैनल पर बोलते हैं आम आदमी पार्टी वाले संविधान को नहीं मानते, आम आदमी पार्टी वालों को कानून में भरोसा नहीं है। आम आदमी पार्टी नहीं आज पूरी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं से ये पूछना चाहती है तुम्हें सर्वोच्च न्यायालय में भरोसा क्यों नहीं है। भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है, लेकिन अफसोस के साथ हमें कहना पड़ रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी आप अपने अहंकार मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी को साबित कर रहे हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *