Advertisement

‘प्रधानमंत्री जी ने संविधान के परखच्चे उड़ा दिए’, महारैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे CM केजरीवाल

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने आज (11 जून) को दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ महारैली की है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ केजरीवाल सरकार के मंत्री, विधायक मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में भारी संख्या में आए दिल्ली के लोगों को संबोधित किया। सीएम केजरीवाल अध्यादेश को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरूआत में जनता से कार्यक्रम की वीडियो बनाने और फेसबुक पर लाइव करने के लिए कहा साथ ही राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का धन्यवाद किया। सीएम केजरीवाल ने अपनी जड़ को याद किया, जी हां वही समय, जब अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन से उठकर केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कई साल के बाद आज हम लोग रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए हैं। आज से 12 पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए थे। सीएम केजरीवाल ने हाथ जोड़कर मंच को नमन किया। उन्होंने कहा इस मंच को मैं नमन करता हूं। ये बहुत पवित्र मंच है आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इकट्ठे हुए थे। आज इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को इस देश से हटाने के लिए इकट्ठे हुए हैं।

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की तरफ से कोर्ट में अध्यादेश की लड़ाई लड़ रहे वकिल का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लोगों के हक में फैसला दिया। 8 साल दिल्ली के लोगों ने लड़ाई लड़ी। सुप्रीम कोर्ट में हमारे वकिल अभिषेक सिंघवी ने दिल्ली के लोगों की तरफ से लड़ाई लड़ी। उन्होंने अभिषेक सिंघवी का भी शुक्रिया अदा किया।

आप संयोजक केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा आज से एक महीने पहले 11 मई को देश की सर्वोच्च अदालत की संवैधानिक पीठ ने दिल्ली के लोगों के हक में आदेश पारित किया और 8 दिन के बाद 19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम के आदेश को खारिज कर दिया। देश के प्रधानमंत्री कहते हैं मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता। 75 साल के भारत के इतिहास में पहली बार एक प्रधानमंत्री आया है जो कहता है मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता, पूरे देश के लोग स्तबध हैं। उन्होंने कहा देश के अंदर जनतंत्र खत्म हो रहा है, इसी को तानाशाही कहते हैं।

उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में बोला भारत में जनतंत्र है। जनता अपनी सरकार चुनती है, दिल्ली में भी लोग सरकार चुते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा जो भी सरकार दिल्ली के लोग चुनते हैं, उस सरकार को काम करने का अधिकार होना चाहिए। मोदी जी का अध्यादेश कहता है, अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा, अब दिल्ली के अंदर तानाशाही चलेगी, अब दिल्ली के अंदर एलजी सुप्रीम होगा। अब दिल्ली के अंदर जनता किसी की भी सरकार बनाए प्रधानमंत्री जी कहते हैं सरकार मैं ही चलाऊंगा।

सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरते हुए सरकार पर संविधान को खत्म करने की बात कही। सीएम ने कहा 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ, बाबा साहेब अम्बेडकर ने संविधान बनाया, संविधान में लिखा, इस देश के अंदर जनतंत्र होगा, जनता सुप्रीम होगी। आज प्रधानमंत्री जी ने संविधान के परखच्चे उड़ा दिए। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि अब दिल्ली की जनता की वोट की कोई कीमत नहीं होगी।

सीएम ने भाजपा को भी आढ़े हाथों लिया। बीजेपी वाले मुझे रोज गालियां देते हैं, मुझे अपने अपमान की कोई चिंता नहीं, मैं इन्हें गाली नहीं देता, मुझे गाली गलौज करनी नहीं आती। मैं 24 घंटे अपने काम में व्यस्त रहता हूं। इस बार इन्होंने आप लोगों का अपमान किया है। ये मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश के 140 करोड़ आपके साथ हैं। उन्होंने कहा मैं पूरे देश के लोगों को बोलना चाहता हूं ये मत सोचना कि ये केवल दिल्ली वालों के साथ हुआ है। मुझे अंदर से पता चला है कि ये मोदी जी का पहला वार, जिस अध्यादेश के जरिए दिल्ली में तानाशाही लागू की जा रही है, कल यही अध्यादेश राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा। इसे सबको मिलकर अभी रोकना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *