MCD Mayor Elections: सदन में AAP की जीत! शैली ओबेरॉय बनी मेयर

MCD Mayor Elections: लगातार तीन बार की असफ कोशिशों के बाद आखिरकार दिल्ली को नया मेयर मिल गया है। आप की जीत के साथ, शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) को दिल्ली का नया मेयर घोषित किया गया है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया है। आज शांतिपूर्वक वोटिंग के दौरान कोई विरोध या दंगा नहीं हुआ। आपको बता दें कि वोटिंग करीबन साढ़े 11 बजे शुरू हुई थी। ये लगभग 2 घंटे से ज़्यादा चली। रिपोर्ट्स की मानें तो, दिल्ली मेयर चुनाव में कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षद मतदान का हिस्सा बने हैं। हालांकि, कांग्रेस के 9 निर्वाचित पार्षदों ने मेयर चुनाव का भहिषकार किया है।