Manish Sisodia ने तिहाड़ से लिखा देश के नाम पत्र, लिखी ये बड़ी बातें

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जेल से पत्र लिखा है। इस पत्र को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ट्विटर पर शेयर किया है। सीएम केजरीवाल ने पत्र को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा- बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।’
शिक्षा, राजनीति और जेल
मनीष सिसोदिया ने अपने इस पत्र की शुरुआत में शिक्षा पर लिखा है। सिसोदिया ने लिखा है कि ‘दिल्ली के शिक्षामंत्री के रूप में काम करते हुए बहुत बार ये सवाल मन में उठता रहा है कि देश और राज्यों की सत्ताओं तक पहुंचे नेताओं ने देश के हरेक बच्चे के लिए शानदार स्कूल और कॉलेज का इंतजाम क्यों नहीं किया?
एक बार अगर पूरे देश में पूरी राजनीति शिक्षा के काम में तन मन धन से जुट गई होती तो आज हमारे देश में बच्चों के लिए विकसित देशों की तरह अच्छे अच्छे स्कूल होते। फिर क्यों शिक्षा को सफल राजनीति ने हमेशा हाशिए पर रखा? आज जब कुछ दिनों से जेल में हूं तो इन सवालों के जवाब खुद मिल रहे हैं। देख पा रहा हूं कि जब राजनीति में सफलता जेल चलाने से मिल जा रही है तो स्कूल चलाने की राजनीति की जरूरत भला कोई क्यूं महसूस करेगा?’
सिसोदिया ने अपने पत्र में प्रसिद्ध गायिका नेहा सिंह राठौर का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश के हुक्मरानों को एक लोकगायिका का लोकगीत अपने खिलाफ लगा तो पुलिस का नोटिस भेज उसे जेल जाने की धमकी भिजवा दी।’
सिसोदिया ने कांग्रेस का भी जिक्र किया उन्होंने लिखा कि ‘कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने मोदी जी के नाम में एक शब्द इधर उधर कर दिया तो दो राज्यों की पुलिस ने उनको एक खूंखार अपराधी की तरह फिल्मी अंदाज में जाकर दबोचा।’ मनीष सिसोदिया ने अपने पूरे पत्र में शिक्षा की राजनीति और जेल की राजनीति की बात कही है। सिसोदिया ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग करने की भी बात कही है।
सीबीआई के बाद ईडी का शिकंजा
शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिसोदिया ने कोर्ट का रूख किया लेकिन वहां राहत नहीं मिली। पहले सिसोदिया की सीबीआई रिमांड बढ़ाई गई। इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत पर तिहाड़ जेल भेज दिया था। गुरूवार को ईडी ने भी सिसोदिया से घंटों तक पूछताछ की थी। सीएम केजरीवाल ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए ईडी द्वारा सिसोदिया को गिरफ्तार करने की बात कही थी। केजरीवाल ने लिखा था कि ‘मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी’
ये भी पढ़ें: शराब घोटाला: आज होगी Manish Sisodia की जमानत याचिका पर सुनवाई