Advertisement

Gopal Rai: AAP का सामूहिक उपवास का ऐलान, 7 अप्रैल को जंतर-मंतर में होंगे एकत्रित

Gopal Rai ANNOUNCES FAST ON 7 APRIL ON JANTAR MANTAR

Gopal Rai ANNOUNCES FAST ON 7 APRIL ON JANTAR MANTAR

Share
Advertisement

Gopal Rai: दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार (3 अप्रैल) को आप मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ‘BJP ने पिछले 2 सालों से दिल्ली के अंदर फर्जी शराब घोटाले का मुखौटा लगाकर राजनीतिक षड़यंत्र के द्वारा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने का अभियान चलाया था। बीजेपी ने ED-CBI को अपना हथियार बनाकर फर्जी आरोपों के आधार पर आप के नेताओं को गिरफ्तार करवाया गया है।‘

Advertisement

Gopal Rai: ‘BJP की हुई हार’

गोपाल राय ने आगे कहा कि ‘इस सब के बावजूद कल सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को जमानत मिली है। जिससे एक बात सपष्ट हो गई है, कि जो बात बार-बार कही जा रही थी कि बिना किसी सबूत के डरा कर के लोगों को सरकारी गवाह बनाकर झूठी गिरफ्तारी करवाई गई है, सुप्रीम कोर्ट में कल सारी सच्चाई सामने आई है और यही बीजेपी की सबसे बड़ी हार है।’

Gopal Rai: ‘बिना समन के हुए थे संजय सिंह गिरफ्तार’

गोपाल राय ने ED पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ‘ED ने बिना किसी समन के संजय सिंह को गिरफ्तार किया। उसी तरह से दिल्ली के सीएम को भी बिना कोई FIR के अरेस्ट किया गया। सुप्रीम कोर्ट में कल सच्चाई सामने आई है। पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ आवाज उठ रही है। लोग इसे तानाशाही का नाम दे रहे हैं। रामलीला मैदान की रैली के बाद बीजेपी के षड़यंत्रकर्ता दबाव में है। आज उन्हें ये लग रहा है कि कहीं सीएम की गिरफ्तारी बीजेपी पर भारी न पड़ जाए। पुरी दुनिया सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े कर रही है।’ 

‘रामलीला मैदान से शुरू हुई बीजेपी की उल्टी गिनती’

गोपाल राय ने बीजेपी परजुबनी हमला बोलते हुए कहा कि ‘2 साल से आप नेताओं को बीजेपी द्वारा बेइमान बताया रहा था। लेकिन कल सुप्रीम कोर्ट से रिहाई के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ED को निष्पक्ष बता रहे हैं। उनके लिए आप नेता आज भी बेइमान ही हैं। 31 मार्च को रामलीला मैदान से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस लड़ाई के खिलाफ हम पूरे देश में आवाज उठाएंगे। हम सीएम केजरीवाल की लड़ाई को समर्थन देने के लिए 7 अप्रैल को पूरे देश में सामूहिक उपवास किया जाएगा।’

सामूहिक उपवास का ऐलान

गोपाल राय ने इसके बाद जनता से एक अपील की। उन्होंने कहा कि’ जो लोग सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं, जो लोग संविधान को बचाना चाहते हैं वे सभी सामूहिक उपवास करें और AAP को समर्थन दें। वहीं दिल्ली में 7 अप्रैल को जंतर-मंतर में सामूहिक उपवास का आयोजन होगा। जिसमें दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक शामिल होंगे। इसमें आम जनता भी शामिल हो सकती है।’


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: आज दिल्ली हाइकोर्ट में होगी CM केजरीवाल की पेशी, क्या मिल पाएगी राहत?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *