Advertisement

कोरोना महामारी के मुश्किल हालात में ट्रांसजेंडरों को मदद करने के लिए राशन किटों का किया गया वितरण-राघव चड्ढा

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  राजेंद्र नगर विधायक राघव चड्ढा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों की मदद और सहायता के लिए पहल ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की है। मिशन सहारा की सोमवार को शुरूआत हुई। राघव चड्ढा को गैर-लाभकारी संगठन, कम्यूनिटी एंपावरमेंट ट्रस्ट के साथ क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट ने ट्रांसजेंडरों की मदद करने के लिए संपर्क किया।

Advertisement

राघव चड्ढा ने ट्रांसजेंडरों की पहचान करने और राशन किट के लिए वालंटियर्स की विभिन्न टीमों को तैनात किया। इनके जरिए‌ करीब 100 ट्रांसजेंडरों की पहचान की गई जो पहले से मौजूद दिल्ली सरकार की मुफ्त राशन वितरण योजना का लाभ नहीं ‌उठा पा रहे थे।‌

इसके अलावा टीमें सरकार की राशन वितरण योजना के दायरे में इस समुदाय को लाने के लिए केवाईसी और अन्य दस्तावेजों के बनवाने में मदद करेंगी। क्योंकि इस समुदाय का काम ठप हो गया है, ऐसे में  राशन वितरण के दायरे में आना बहुत जरूरी है।

राजेंद्र नगर विधायक की अनूठी पहल मिशन सहारा

राजेंद्र नगर विधायक की मिशन सहारा नई पहल है। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों को शुरू किया है। पूरे देश को अस्त-व्यस्त कर देने वाली कोविड-19 महामारी में भी राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर में कोई काम रुकने नहीं होने दिया। राजेंद्र नगर विधायक के रूप में राघव चड्ढा ने अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस साल की शुरुआत में स्कूलों में राशन किट बांटने से लेकर कड़ाके की ठंड में कंबल मुहैया कराने सहित हर काम में सबसे आगे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *