Advertisement

Delhi: हिंदी खबर से दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की खास बातचीत, कही ये बातें

Share
Advertisement

हिंदी खबर से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 8 हजार चार सौ करोड़ का बिजली घोटाला किया ये रकम और ज्यादा भी हो सकता है। जब सरकार पर दबाव बना तो सीएजी से ऑडिट कराने के बजाए निजी जांच कराने लगे इन्हे डर है कि अगर सीएजी से जांच हो गई तो इनकी असलियत सामने आ जाएगी।

Advertisement

हम इनके इस ऑडिट को नही मानते हमारी मांग है कि ये सीएजी से जांच कराए अन्यथा हम आंदोलन करेंगे। इनकी सच्चाई को जनता के सामने लाएंगे। इन लोगो ने पहले शराब घोटाला किया अब बिजली घोटाला ये दिल्ली की जनता के साथ छलावा है, धोखा है। दिल्ली की जनता इनको माफ़ नही करेगी।

इन लोगों ने बिजली के दाम भी महंगे कर दिए। दिल्ली में इस समय सबसे महंगी बिजली है। आम आदमी कट्टर ईमानदार नहीं कट्टर बेईमान पार्टी है। इनके दो मंत्री जेल में बंद है, मुख्यमंत्री सीबीआई के चक्कर काट रहे हैं। दिल्ली की जनता को अच्छे से पता है कि ये लोग कितने ईमानदार है। ये लोग बेइमानो का टोला है, जिन्होंने दिल्ली की जनता को लुटा है। आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव से इतनी घबराए हुई क्यों है, चुनाव में सबको लड़ने का हक है।

रिपोर्ट- हिमांशु दुबे

ये भी पढ़ें:Delhi: हिंदी खबर से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहीं ये बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *