Advertisement

Delhi: सीएम केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान, कॉन्फ्रेंस कर प्रदूषण पर बताईं ये बातें

Share
Advertisement

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी (29 सितंबर) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सर्दी में वायु प्रदूषण की रोक थाम को लेकर दिल्ली के लिए 15 सूत्रीय विंटर एक्शन को जारी करते हुए सीएम ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की। जिसमें सबसे अहम मुद्दा दिल्ली के प्रदूषण को लेकर रहा।

Advertisement

सीएम ने प्रदूषण पर चर्चा करते हुए बताया कि राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए कई जरूरी कदम उठाए गए हैं।  सीएम के नेतृत्व में राजधानी में प्रदूषण के खिलाफ कैंपेन चलाई गई थी। दिल्ली में ज्यादा प्रदूषण वाली जगहों पर स्पेशल टीम भी लगाई गई। साथ ही पटाखों पर भी बैन लगाने के साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पर भी गौर किया गया।

जिसके बाद राजधानी में प्रदूषण का स्तर पहले के मुकाबले 30% तक कम भी हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में अब जनरेटर नहीं चलाए जाते। इस साल भी सरकार पटाखों पर बैन लगा रही है। इसके साथ ही खुले में कुड़ा फेंकने और जलाने पर भी रोक लगाई गई है। पीछले साल के मुकाबले इस साल पेड़ों की संख्या में भी बढ़ोतरी साफ देखी जा सकती है। सीएम ने प्रदूषण कम करने में इलेक्ट्रॉनिक बसों को भी महत्वपूर्ण बताया।

ये भी पढ़ें: Lucknow: निर्माणाधीन अपार्टमेंट के ढहने से हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत, 12 दबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *