Coronavirus Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए, जानिए ताजा आंकड़ें

नई दिल्लीः देशभर में जारी महामारी कोरोना वायरस (corona virus) का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसके चलते जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। वहीं बात अगर राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) में कोविड के ताजा आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 26 नए मामले दर्ज किए गए है।
आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी किया गया अपडेट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 38 मरीज जानलेवा कोरोना वायरस से ठीक हुए जबकि इस दौरान दिल्ली में किसी की कोविड मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। फिलहाल इस समय राष्ट्रीय राजधानी में 297 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे में 21 हजार 305 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जबकि ताजा आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में अब तक दो करोड़ 18 लाख से ज्यादा एंटी-कोविड टीके लगवाए जा चुके है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,17,63,73,499 हो गया है।