Advertisement

रोहतास में बदमाशों के हौंसले बुलंद, अब कर दिया ये कांड

Crime in Rohtas

Crime in Rohtas

Share
Advertisement

Crime in Rohtas: रोहतास में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. यहां बीते तीन दिनों में दूसरी लूट की घनटा सामने आई है। इस बार यह घटना जिले के आयरकोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव के समीप घटित हुई। यहां पंजाब नेशनल बैंक की एक सीएसपी शाखा से दिनदहाड़े बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। घटना शनिवार दोपहर की है। लूट को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए।

Advertisement

दोपहर 12 बजे की घटना

घटना के संदर्भ में सीएसपी संचालक अनु कुमार ने बताया कि दोपहर तकरीबन 12 बजे के आसपास बाइक सवार तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर सीएसपी में घुसे। सीसी में काम कर रहे रिंकू कुमार को हथियार का भय दिखाकर सीएसपी में रखे 2,70,500 रुपये लूट लिए। अपराधी सीएसपी में रखा एक लैपटॉप और एक मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं।

अंदर से गेट बंद दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने सीएसपी में घुसते ही अंदर से मुख्य गेट को बंद कर दिया और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाहर से गेट बंद कर मौके से फरार हो गए। सीएसपी कर्मी रिंकू कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी और आयरकोठा, दरिहट एवं अकोढी गोला थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई।

जांच में जुटी पुलिस

इधर घटना की सूचना पाकर रोहतास एसपी विनीत कुमार एवं एएसपी शुभांक मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी से 2.7 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार तीनों बदमाश भोजपुर जिले की ओर भागे हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बीते गुरुवार भी हुई थी लूट

गौरतलब हो कि बीते गुरुवार की दोपहर भी बाइक सवार दो बदमाशों ने एक गल्ला व्यवसाई से चार लाख 30 हजार रुपये लूट लिए और पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आराम से चलते बने। लूट की हो रही इन घटनाओं से एक तरफ जहां जिलेवासी सहमे हुए हैं।

रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार

यह भी पढ़ें: Kaimur: पिता ने पैसे देने से किया इनकार तो छात्र ने कर दिया ये…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *