फतेहबहादुर सिंह के विवादित बोलः गुस्साए लोगों ने फूंका पुतला

Controversial Statement of Fateh Bahadur
Controversial Statement of Fateh Bahadur: रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह का सनातन धर्म से जुड़े संगठनों ने पुतला दहन किया है। इस दौरान काफी संख्या में सड़क पर उतरे सनातनियों ने राजद विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। उनके मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
दरअसल डिहरी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने दशहरा पर्व पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके विरोध में भाजपा और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला फूंका। विधायक के विरोध में नारे लगाए गए। विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर माँ दुर्गा को भगवान शिव आदि देवताओं की बेटी कहा गया था तथा महिषासुर का हत्यारा कह कर संबोधित किया गया।
Controversial Statement of Fateh Bahadur: ‘रात में कौन सी लड़ाई लड़ने गई थीं दुर्गा’
बयान में उन्होंने कहा था कि दुर्गा रात में कौन सी लड़ाई करने गई थीं। वीडियो वायरल होने के पश्चात डेहरी के भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे और विधायक का पुतला फूंक डाला। स्थानीय नेताओं ने कहा कि राजद के नेता बार-बार सनातन के देवी-देवताओं पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री ने भी रामायण पर कटाक्ष किया। वहीं अब राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने माँ दुर्गा के लिए अनाप-शनाप कहा। यह हिंदू सनातनियों के लिए बर्दाश्त के बाहर है।
Controversial Statement of Fateh Bahadur: प्राथमिकी दर्ज करने को दिया आवेदन
नेताओं ने चेतावनी दी कि अब अगर ऐसा हुआ तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन होगा। दूसरी ओर विधायक के इस सनातन विरोधी बयान पर डेहरी निवासी पंकज कुमार ने डेहरी नगर थाना में विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है।
विधायक ने महिषासुर को बताया न्यायिक राजा
इस मामले में जब राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि महिषासुर बहुजन समाज का शक्तिशाली और न्यायिक राजा था। महिषासुर और दुर्गा का युद्ध कौन से मैदान में हुआ ये कोई बताएगा। यह सब काल्पनिक है। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति में लिखा गया है कि महिलाओं और शूद्रों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार नहीं है।
Controversial Statement of Fateh Bahadur: ‘मां दुर्गा ने क्यों नहीं किया ब्रिटिश साम्राज्य का संहार’
फतेह बहादुर सिंह बोले, मनुवादियों के अनुसार 33 करोड़ देवी देवता हैं जबकि भारत जब ब्रिटिश का गुलाम हुआ तो देश की जनसंख्या 30 करोड़ थी। मनुवादियों के अनुसार मां दुर्गा ने महिषासुर की करोड़ों की सेना के साथ युद्ध किया तो फिर ब्रिटिश साम्राज्य के समय मां दुर्गा कहां थीं। मां दुर्गा ने ब्रिटिश साम्राज्य का संहार क्यों नहीं किया।
रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के कार्यक्रम में लालू का बीजेपी पर निशाना