Advertisement

Bihar: कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ में समाहित देश के करोड़ों लोगों के विचार- मोहन प्रकाश

Congress PC in Bihar

Congress PC in Bihar

Share
Advertisement

Congress PC in Bihar: हमारे लिए सौभाग्य की बात कि हम सबके बीच बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश उपस्थित है। प्रभारी के रूप में यह पहली बार सदाकत आश्रम में आए हैं। बिहार में कांग्रेस पार्टी नौ जगहों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें तीन जगह पर हमने नाम की घोषणा की है। कांग्रेस के ‘न्याय’ को लेकर यह आयोजन किया गया है। यह राहुल गांधी का विजन है। यह बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदाकत आश्रम में कहीं.

Advertisement

इस अवसर पर मोहन प्रकाश ने कहा आप सब के बीच ‘न्याय पत्र’ की चर्चा होगी। आमतौर पर घोषणाएं होती हैं इस बार कांग्रेस का न्याय पत्र है। इसमें केवल कांग्रेस जनों के विचारों को ही शामिल नहीं किया गया है बल्कि इस देश के करोड़ों लोगों, कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों और मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो न्याय यात्रा की है उसमें जो करोड़ों लोगों के विचार आए हैं। हम लोगों ने इसमें समाहित किया है।आज न्याय पत्र देश की आवाज में क्योंकि इसमें शोषित, पीड़ित, गरीब, नौजवान, महिला, मजदूरों की आवाज समाहित है। कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो कि पिछले 10 सालों में नाइंसाफी का शिकार न हुआ हो।

इलेक्टोरल बांड पर उन्होंने कहा कि प्रावधान है कि तीन साल से नई कंपनी इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं खरीद सकती है। लेकिन इलेक्टोरल बांड को ऐसी कंपनियों ने खरीदा है जो तीन साल नई है। कांग्रेस के न्याय पत्र में एमएसपी का जिक्र है। लाखों किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बीमा की रकम सीधे खाते में आएगी।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार आएगी तो हम अग्निपथ योजना को खत्म कर देंगे और जैसे पहले भर्ती होती थी उसी प्रकार भर्ती करेंगे।  आज संविधान खतरे में है। संविधान को नरेंद्र मोदी ने नहीं बनाया।मोहन प्रकाश ने कहा कि हमारे ऊपर मुस्लिम लीग के एजेंडे को लागू करने के बात कही जा रही है। जबकि मेरा कहना है कि आरएसएस और मुस्लिम लीग दोनों की कॉपी एक ही है। यह मोदी सरकार के द्वारा प्रायोजित महंगाई है। ओल्ड पेंशन स्कीम जिस राज्य में हमने वादा किया वहां लागू कर दिया।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Court case against Mahindra & Mahindra: ‘गड़बड़ हैं महिंद्रा की कार’ कोर्ट में हार, लगी फटकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *