Advertisement

Himachal Pradesh में लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल किए जाने पर कमेटी गठित

Girls Marriage Age
Share
Advertisement

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र को 21 साल किए जाने के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukku) के बयान के बाद सरकार ने इस मामले में विचार करने के लिए एक कमेटी गठित की है.

Advertisement

शुक्रवार को एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र को बढ़ाने को लेकर विचार करने के लिए एक कमेटी गठित की गई और इस संबंध में छह दिसम्बर को नोटिफ़िकेशन (Notification) जारी कर दिया गया था.

इस कमेटी की अध्यक्ष सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट सेक्रेटरी (Social Justice And Empowerment Secretary) एम. सुधा देवी हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार महिलाओं की शादी की उम्र को 21 किए जाने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रही है.

विवाह के लिए महिलाओं की न्यूनतम उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 करने की दिशा में केंद्र सरकार की कोशिशें लंबे समय से जारी हैं.

पिछले साल ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल करने से संबंधित बिल पेश कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *