Advertisement

Chhattisgarh: किसान सम्मान निधि में बड़ा घपला…फर्जी नामों से निकाले जा रहे हैं करोड़ों, 854 केस आए सामने

PM kisan Yojana Scam Big scam in Kisan Samman Nidhi... Crores of rupees are being withdrawn in fake names, 854 cases come to light

PM kisan Yojana Scam Big scam in Kisan Samman Nidhi... Crores of rupees are being withdrawn in fake names, 854 cases come to light

Share
Advertisement

Advertisement

PM kisan Yojana Scam:  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है l बेमेतरा  (Bemetra) जिले के अंतर्गत आने वाले बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बार गांव के पते पर ये गोलमाल सामने आया है l दरअसल, स्थानी ग्राम पंचायत व किसानों के द्वारा किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की जब सूची ऑनलाइन निकाली गई, तो उनके ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव कोसपातर, मटिया और बार गांव मिलाकर कुल 1456 किसानों की सूची उन्हें प्राप्त हुई, जब इसका अध्ययन किया, तो सिर्फ एक पंचायत से 5 करोड़ एक लाख 24 हजार रुपए का घोटाला सामने आया l

अधिकतर नाम बंगाली सरनेम वाले मुस्लिम समुदाय के निकले

इस पूरे मामले पर बार गांव के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके गांव में 19 किसान पंजीकृत हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रहा है l इसके अतिरिक्त उनके गांव में कोई भी मुसलमान नहीं है l उन्होंने कहा कि बार गांव के मुसलमान किसानों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है l लिहाजा, इन फर्जी नामों की जांच होनी चाहिए l

सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कलेक्टर से की शिकायत

वहीं, इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अमर दास ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत में इतने सारे किसान है ही नहीं और सालों से इनको अगर राशि जा रही है, तो यह एक गंभीर मामला है l इसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल विभाग को जांच शुरू करनी चाहिए l उन्होंने कहा कि सिर्फ हमारे ग्राम पंचायत में ही 854 किसान के नाम फर्जी निकले हैं l

यहां ज्यादातर किसान हरियाणा व पंजाब के हैं

ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एनडीटीवी संवाददाता सुजीत शर्मा ने जब ग्राम पंचायत के आसपास स्थित कृषि फार्म हाउस का निरीक्षण किया, तो वहां भी इन नामों वाले कोई भी शख्स नहीं मिले l दरअसल, बेमेतरा जिला कृषि प्रधान और यहां पर हरियाणा व पंजाब से आकर बड़ी संख्या में खेती करते हैं l इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फार्म हाउस में भी जाकर पता लगाया, लेकिन इस नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली l

कृषि विभाग के अधिकारी भी हैरान

साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बार गांव में 1068 किसान पंजीकृत है, जिनमें से 548 ही एक्टिव है और 520 इनएक्टिव है, जब संवाददाता ने फर्जी किसानों के नाम के बारे में चर्चा की, तो उनका कहना था कि ऑनलाइन के माध्यम से कोई भी कहीं पर भी बैठकर अपना पंजीयन कर सकते हैं l इस तरह से गोलमोल जवाब देकर सवालों से बचते रहे l

यह भी पढ़ें-http://Greater Noida West के लिए बड़ी सौगात, पहला Footover Bridge जनता को समर्पित

किसान सम्मान निधि के नाम पर अगर एक ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए के गोलमाल का मामला सामने आ रहा है, तो प्रत्येक ग्राम पंचायत की जांच करने पर कितना बड़ा मामला सामने आएगा l अब देखने वाली बात है कि किसानों की शिकायत के बाद अधिकारी इसे गंभीरता से जांच करते हैं, या सिर्फ अन्य मामलों की तरह कागजों का खेल इस कार्यालय से उस कार्यालय चलता रहेगा l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *