Advertisement

CM Vishnudev Sai से मिला मृतक साधराम यादव का परिवार

CM Vishnudev Sai The family of deceased Sadhram Yadav met Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai.

CM Vishnudev Sai The family of deceased Sadhram Yadav met Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai.

Share
Advertisement

Advertisement

CM Vishnudev Sai Meet Sadhram Yadav’s Family:  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के साधराम यादव हत्याकांड पर एक नया अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ दिनों पहले ही साधराम यादव के परिवार से मुलाकात की थी, उस वक्त सीएम साय ने इस मामले की जांच NIA को सौंपी थी। बीते शनिवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साधराम यादव परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि आरोपी NIA की सूक्ष्म जांच से बच नहीं सकता। साधराम को न्याय मिलकर रहेगा।

साधराम यादव के परिजनों से मिले सीएम साय

सीएम साय के साथ कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी साधराम यादव के परिजनों से मिले। इस दौरान CM Vishnudev Sai से मिला मृतक साधराम यादव का परिवार ने साधराम यादव के परिवार से बात करते हुए कहा कि साधराम की इस निर्मम हत्या से पूरा छत्तीसगढ़ एक समान रूप से आहत हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि साधराम के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, इस मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। साधराम के हत्यारे NIA की सूक्ष्म जांच से बच नहीं सकते। सरकार साधराम को न्याय दिलवा कर रहेगी।

यह भी पढ़ेंhttp://मध्य प्रदेश के बालाघाट में हॉकी का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान तैयार, दो साल में खर्च हुए सवा 7 करोड़

साधराम के परिवार को सरकार देगी आर्थिक सहयोग 

सीएम साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांत राज्य है, यहां पर किसी भी ऐसे तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो यहां के शांत माहौल को अशांत करेंगा। ऐसे मामलों को सख्ती से निपटाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम साय ने साधराम यादव की पत्नी प्रमिला से कहा कि सरकार उनके परिवार को आर्थिक सहयोग देगी। सीएम साय ने बताया कि उनके परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए एक प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के लिए आश्वस्त किया गया।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *