Advertisement

Amrit Sarovar Scheme In CG: अमृत सरोवर योजना से छत्‍तीसगढ़ में लक्ष्य से ज्यादा बने अमृत सरोवर, संवरे तालाब

Amrit Sarovar Scheme in Chhattisgarh Through Amrit Sarovar Scheme, Amrit Sarovar and Sanvere Ponds were built in Chhattisgarh more than the target.

Amrit Sarovar Scheme in Chhattisgarh Through Amrit Sarovar Scheme, Amrit Sarovar and Sanvere Ponds were built in Chhattisgarh more than the target.

Share
Advertisement

Amrit Sarovar Scheme in Chhattisgarh: दिन-प्रतिदिन पानी के संकट से जूझ रहे किसानों और ग्रामीणों के लिए केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल 2022 को अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ किया था। केंद्र की महत्वकांक्षी योजना का उददेश्य जल संरक्षण और सूखे जैसी भयावह स्थिति से निपटना था। इसके लिए प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर (तालाब) का विकास और मरम्मत किया जाना प्रस्तावित था।

Advertisement

प्रदेश में केंद्र की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना में लक्ष्य से अधिक तालाबों को संवार लिया गया। 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में 2,100 अमृत सरोवर बनाने थे। इस लक्ष्य के मुकाबले प्रदेश में 2,916 तालाबों को संवारने का काम पूरा कर लिया गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि जल ही जीवन है। जल से ही मानव, पशु-पक्षियों और हमारी दैनिक जरूरतों का बहुत सारा हिस्सा पूरा हो पाता है। पानी पृथ्वी का खून होता है। आज के इस दौर में जरुरत इतनी बढ़ चुकी है कि अंधाधुंध तरीके से भूमिगत मीठे जल का दोहन हो रहा है और उस जल से सिंचाई की जा रही है।

जल की जरूरत को देखते हुए जरूरी है कि किसानों को सिंचाई के मामले में भी उन्हें आत्म निर्भर बनाया जाए। सिर्फ सिंचाई ही नहीं, कृषि के दूसरे साधनों को विकसित कर किसानों की आय में भी बढ़ोतरी की जाए। बारिश जल का एक प्रमुख स्रोत है, जिससे हर साल करोड़ों लीटर पानी मिलता है, लेकिन जल का समुचित संचयन न होने की वजह से ज्यादातर हिस्सा बर्बाद हो जाता है।

नदियों में मिल जाता है और फिर समुद्र में जाकर पानी खारा हो जाता है और पीने योग्य नहीं रहता है। जल संग्रहण के लिए किसान, सरकार के बड़े सहयोगी बन सकते हैं। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की, ताकि प्रत्येक जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाए जा सकें।

अमृत सरोवर योजना के उद्देश्य

– जल संग्रहण को बढ़ावा देना और भू जल स्तर को बढ़ाना

– किसानों के सिंचाई से संबंधित समस्याओं का हल

– किसान के फसल की पैदावार में बढ़ोतरी करना

– किसानों की आय बढ़ाना

– मछलीपालन को प्रोत्साहित करना

फैक्ट फाइल

3,880 स्थल किए गए थे चिह्नित

3,231 स्थल पर निर्माण का काम किया गया शुरू

2,916 तालाबों का मरम्मत, विकास व निर्माण कार्य पूरा

प्रदेश में अमृत सरोवर योजना की स्थिति

जिला- कुल चिन्हत स्थल- चिन्हत स्थलों पर शुरू काम- पूर्ण

बालोद- 144- 108- 104

बलौदाबाजार- 111- 96- 86

बलरामपुर- 99- 97- 94

बेमेतरा- 127- 109- 97

बस्तर- 122- 106- 84

बीजापुर- 187- 133- 109

बिलासपुर- 304- 253- 234

बस्तर-दंतेवाड़ा- 120- 96 81

धमतरी- 169- 113- 104

दुर्ग- 135 -128- 123

गरियाबंद- 113- 76- 75

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 3- 2- 2

जांजगीर-चांपा- 180- 128- 113

जशपुर- 99- 82- 77

कबीरधाम- 95- 89- 85

कोंडागांव- 101- 88- 83

कोरबा- 177- 130- 105

कोरिया- 197- 157- 155

महासमुंद- 150- 131- 109

मुंगेली- 153- 133- 116

नारायणपुर- 109- 109- 75

रायगढ़- 188- 151- 132

रायपुर- 104- 88- 87

राजनांदगांव- 89- 88- 87

सुकमा- 85- 72- 67

सूरजपुर- 190- 174- 169

सरगुजा- 156- 136- 112

कांकेर- 173- 158- 151

यह भी पढ़ें-http://*Video: पीएम मोदी का भाषण सुनते-सुनते सो गए MP के दो मंत्री, नींद खुली तो पीटने लगे ताली*

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें