Advertisement

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए 21 नेताओं को मिला ऑफर, बीजेपी से 12 और जेडीयू से 9 बनेंगे मंत्री

Cabinet Expansion in bihar

Cabinet Expansion in bihar

Share
Advertisement

Cabinet Expansion in bihar:  बिहार में प्रदेश सरकार कैबिनेट विस्तार कर रही है। इसके लिए मंत्रियों की सूची तैयार हो चुकी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी इस सूची के साथ सीएम आवास पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में जातीय समीकरणों का भी पूरी तरह ख्याल रखा गया है। मंत्री मंडल का विस्तार राजभवन के राजेंद्र मंडप में होगा।

Advertisement

जातीय समीकरण पर फोकस

बीजेपी कोटे से दो ब्राह्मण, एक भूमिहार, दो राजपूत, दो दलित, दो वैश्य, एक अति पिछड़ा, एक कायस्थ और एक कुशवाहा समाज से विधायक मंत्री बनाए जाएंगे। ताजा जानकारी की बात करें तो सीएम नीतीश कुमार सचिवालय पहुंच चुके हैं। यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार किया जाएगा।

बीजेपी ये होंगे मंत्री

बीजेपी कोटे से मंगल पांडे, रेणु देवी, नीरज बबलू, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, जनक राम, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह शामिल हैं। वहीं जेडीयू से नौ मंत्री शपथ लेंगे। बीजेपी के सभी संभावित मंत्री शाम पांच बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचेंगे।

सवा छह बजे पहुंचेंगे राजभवन

नीतीश कुमार ने सभी संभावित मंत्रियों को फोन कर सवा छ बजे तक राजभवन पहुंचने को कहा है. जेडीयू के जमा खान, शीला मंडल को सीएम का फोन आया है। वहीं जयंत राज, रत्नेश सदा और महेश्वर हज़ारी, सुनील कुमार भी मंत्रियों की लिस्ट में हैं.

  • सवर्ण-6
  • दलित (SC)-6
  • अति पिछड़ा (EBC)-4
  • पिछड़ा (BC)-4
  • मुस्लिम-1

बीजेपी

  • रेणु देवी (नोनिया) अति पिछड़ा
  • मंगल पांडेय (ब्राम्हण) सवर्ण
  • नीतीश मिश्रा (ब्राम्हण) सवर्ण
  • नीरज कुमार सिंह (राजपूत) सवर्ण
  • नितीन नवीन (कायस्थ) सवर्ण
  • दिलीप जायसवाल (वैश्य) पिछड़ा
  • संतोष सिंह (राजपूत) सवर्ण
  • जनक राम (जाटव) दलित
  • केदार प्रसाद गुप्ता (वैश्य)
  • पिछड़ा हरी सहनी (मल्लाह) अति पिछड़ा
  • कृष्णनंदन पासवान (पासवान) दलित
  • सुरेन्द्र मेहता (कुशवाहा) पिछड़ा

जेडीयू

  • अशोक चौधरी (पासी) दलित
  • लेसी सिंह (राजपूत) सवर्ण
  • महेश्वर हजारी (पासवान) दलित
  • जयंत राज (कुशवाहा) पिछड़ा
  • सुनील कुमार (जाटव) दलित
  • जमा खान (पठान) सवर्ण मुस्लिम
  • शीला मंडल (धानुक) अति पिछड़ा
  • रत्नेश सदा (मुसहर) दलित
  • मदन सहनी (मल्लाह) अति पिछड़ा

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: कोरे पांव रखूं धरती पे, धरती भरी गुलाल ते, सब ते सब जग खेलें होरी, मैं खेलूं मेरे लाल ते…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *