Advertisement

मैं ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं, मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए- देवेंद्र फडणवीस

BJP Maharashtra

BJP Maharashtra

Share
Advertisement

BJP Maharashtra: महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी नेता और सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है. बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए 48 में से कुल 17 लोकसभा सीटें ही जीत पाया है. इसमें बीजेपी ने नौ, शिवसेना(एकनाथ शिंदे) ने सात और एनसीपी(अजीत पवार) ने एक सीट जीती हैं.

Advertisement

मुंबई में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।

देवेंद्र फडणवीस के इस बयान के बाद पार्टी में हलचल तेज है. वहीं विपक्ष ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है. विपक्षी गठबंधन एमवीए(महाविकास अघाड़ी) को 30 सीटें मिली हैं. वहीं independent- IND  ने एक सीट जीती है.

वहीं देवेंद्र फडणवीस ने देश की जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि जनता ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना है. महाराष्ट्र में नतीजे हमारे अपेक्षित नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संविधान बदलने का नेरेटिव सेट किया जिसे हम काउंटर करने में असफल रहे. एमवीए को ज्यादा सीटें मिली हैं. लेकिन वोट शेयर में खास अंतर नहीं है. कई सीटों पर जीत हार का मार्जिन काफी कम रहा है.

बता दें कि इस बार महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा नहीं रहा है. महाराष्ट्र में जहां एनडीए 17 सीटें जीत सका वहीं यूपी में भी उसे 80 में से 36 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. बात अगर पश्चिम बंगाल की करें तो यहां भी बीजेपी को महज 12 सीटें ही मिली हैं.

वहीं इस संबंध में महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी का भी बयान आया है. देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश पर मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, यह भाजपा का अंदरूनी मामला है इस पर हमें बोलने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा को जनता ने नकारा है. आंकड़ों से पता चलता है कि चाहें केंद्र हो या राज्य का नेतृत्व हो वह फेल हो चुका है. महाराष्ट्र भाजपा का नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस ही करते हैं, चाहे कोई भी नेता हो जब जीत की जिम्मेदारी मिलती है तो हार की भी जिम्मेदारी मिलेगी ही।

यह भी पढ़ें: ‘छपरा के हित में करूंगा काम, जिन्होंने मत दिया उनका और जिन्होंने मत नहीं दिया उनका भी सांसद हूं’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *