Uttar Pradeshराजनीतिराज्य

आजम खान भैंस चोरी केस में जेल में, गाड़ी से कुचलने वाले को जमानत मिल गई- अखिलेश

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नेता आजम खान की रानपुर सीट से एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उन्हें (आजम खान) को भैंस चोरी के मामले में जेल में रखा है जबकि किसानों को कुचलने वालों को जमानत मिल गई है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गुरुवार को जमानत मिल गई है।

रामपुर के शाहबाद में पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह के लिए आयोजित रैली के दौरान अखिलेश ने कहा, ‘’वोट डालने का अधिकार हमें मिला है। आपका एक-एक वोट बदलाव लाने वाला है, आज जब हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं, अब्दुल्ला तो आ गए हमारे बीच में, दो साल इन्हें परेशानी उठानी पड़ी और झूठे मुकदमों में फंसे रहना पड़ा। आज़म खान साहब, जिनके बिना हमारा चुनाव चल रहा है, वह होते तो चुनाव के रंग कुछ और होता, लेकिन वह झूठे मुक़दमों में जेल चले गए, झूठे मुक़दमों की उम्र ज़्यादा नहीं होती।‘’

अखिलेश ने आगे कहा, ‘’उनके ऊपर तो झूठे मुक़दमे लगे, वो जानते होंगे,कैसे कैसे मुकदमे हैं. पेड़ चोरी, भैंस चोरी,बकरी चोरी का मुकदमा है, किताब चोरी का मुकदमा है। ना जाने कितने मुकदमे लगाए गए हैं. इन्हें तो जेल में रहना पड़ रहा है, लेकिन आज का अख़बार आपने पढ़ा होगा कि जीप से कुचलने वाला जेल से बाहर आ गया।’’

Related Articles

Back to top button